
अभिषेक vs शहबाज: जब बहस से बढ़कर बात हाथापाई तक पहुंची। बिग बॉस के rulebook को दीवार पर चिपकाया जाता है, लेकिन पढ़ता कोई नहीं!
अपकमिंग एपिसोड में अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा की लड़ाई, बहस से निकलकर WWE SmackDown में बदलती दिखेगी।
और इसका नतीजा? Bigg Boss बोले – “अब पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट रहो बेटा!”
शहबाज, जो कि वाइल्ड कार्ड बनकर घर में एंट्री लेने के ठीक एक हफ्ते बाद ही, सीधा सीजनल नॉमिनेशन का शिकार हो गए!
शायद शहनाज गिल की भाईगिरी दिखाने का थोड़ा जल्दी प्रयास हो गया!
Bigg Boss Rulebook: पढ़ना अनिवार्य है, वरना ‘नॉमिनेशन सर्टिफिकेट’ मिलेगा!
बिग बॉस के नियम एकदम क्लियर हैं – “थोड़ा बोलो, बहुत दिखो, लेकिन हाथ नहीं उठाओ!” पर अभिषेक और शहबाज ने शायद इसे पढ़ने से पहले डंबल उठा लिए।
Double Eviction का झटका: नगमा और नतालिया हुईं बाहर!
इस वीकेंड का वार पर नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
शो में अब “Drama Per Square Foot” बढ़ता जा रहा है और Bigg Boss खुद भी कह रहे होंगे – “इतनी सर्विस तो Netflix पर भी नहीं मिलती!”
फराह खान ने किया ‘Gharwalo ka TANDAV CHECK’
फराह खान ने आते ही घरवालों की ऐसी क्लास लगाई कि कुछ कंटेस्टेंट्स को तो शायद flashback आ गया कि उन्हें ये शो क्यों नहीं करना था।
-
नेहल को बोला: “ये दोस्ती का मीटर अब रिचार्ज नहीं होगा!”
-
बसीर को समझाया कि “शो है ये, जंग नहीं!”
-
कुनिका को कहा कि “आपका एटीट्यूड… इंस्टाग्राम पर तो चलेगा, घर में नहीं!”
साथ ही अक्षय कुमार और अरशद वारसी भी आए और सबको हंसी-हंसी में ताना मार गए।
क्या होगा आगे? Shocking Twists Await!
अब सवाल ये है कि क्या शहबाज और अभिषेक “नॉमिनेटेड लीडर” बनकर गेम पलट पाएंगे? या फिर ये नॉमिनेशन उनके गेम को बुरी तरह ‘डीमोट’ कर देगा?
साथ ही घर में अब टास्क से ज्यादा, ट्रिगर देखने को मिलेगा।