
सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Battle Of Galwan’ को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। हाल ही में जारी हुए फिल्म के टीजर को भारत में सोशल मीडिया पर जमकर सराहा गया, वहीं सलमान खान के फैंस इसे एक Patriotic Blockbuster मान रहे हैं।
लेकिन जैसे ही टीजर ने रफ्तार पकड़ी, पड़ोसी मुल्क चीन बौखला गया।
चीन का आरोप: ‘फिल्म में कोई फैक्ट नहीं’
चीनी सरकारी मीडिया Global Times के अनुसार, चीन के विशेषज्ञों ने दावा किया है कि ‘Battle Of Galwan’ में दिखाए गए घटनाक्रम तथ्यों से मेल नहीं खाते। उनका कहना है कि भारतीय फिल्में भावनाओं और ड्रामे पर आधारित होती हैं। कोई भी फिल्म इतिहास नहीं बदल सकती। किसी फिल्म से चीन की संप्रभुता या क्षेत्रीय दावे कमजोर नहीं होते।
चीनी मीडिया का तंज
चीन के कुछ यूजर्स और विश्लेषकों ने फिल्म को Over-ड्रामेटिक, Factually इनकरेक्ट बताते हुए कहा कि ऐसी फिल्में सिर्फ घरेलू भावनाओं को भड़काने के लिए बनाई जाती हैं।
“चाहे ड्रामा कितना भी हो, चीन का इलाका फिल्म से नहीं बदलता” — चीनी विशेषज्ञ
LAC विवाद पर चीन का स्टैंड
चीन का दावा है कि गलवान घाटी LAC के चीनी हिस्से में आती है। चीनी सैनिक वहां लंबे समय से गश्त कर रहे थे। भारत ने पहले सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर यथास्थिति बदली। 15 जून 2020 को भारतीय सैनिकों ने कथित तौर पर समझौते का उल्लंघन किया। हालांकि भारत इस दावे को पहले ही पूरी तरह खारिज कर चुका है।
गलवान झड़प: जिसने रिश्तों में दरार डाल दी
15–16 जून 2020 की रात गलवान वैली में भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प हुई। भारत के 20 जवान शहीद। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन के 38 सैनिक मारे गए।
(हालांकि चीन ने कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की)

इसके बाद भारत-चीन रिश्तों में भारी तनाव। भारत ने कई चीनी ऐप्स और कंपनियों पर बैन लगाया।
कब रिलीज होगी ‘Battle Of Galwan’?
पहले यह फिल्म 17 मार्च 2026 (ईद) को रिलीज होनी थी, लेकिन ‘Toxic’ ‘Dhurandhar 2’ से बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश के चलते फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया।
नई रिलीज डेट: 17 अप्रैल 2026
Director: अपूर्व लाखिया
भारत में फिल्म देशभक्ति जगाती है, चीन में वही फिल्म Fact Check का कारण बन जाती है। लगता है बॉर्डर पर ही नहीं, Cinema Screen पर भी LAC खिंची हुई है।
Rapper से PM तक? Balen Shah ने हिला दी Nepal Politics!
