
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा में एक सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान ऐसा बयान दे डाला, जिससे पाकिस्तान को ही ‘डंप ट्रक’ बना बैठे! जी हां, उन्होंने कहा –
“भारत की सड़क पर मर्सिडीज चल रही है और पाकिस्तान बजरी से भरा डंप ट्रक है। अब बताओ अगर दोनों भिड़ जाएं, तो नुकसान किसका?”
बस फिर क्या था – सोशल मीडिया पर मुनीर साहब के ट्रक की ऐसी ठुकाई हुई कि बयान से ज़्यादा मीम वायरल हो गए।
पाकिस्तान की ‘जीत’ का नया पैमाना – फील्ड मार्शल बनना?
मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ‘जीत’ को लेकर भी कुछ क्रिएटिव लॉजिक दिया। उन्होंने कहा –
“अगर आप किसी पाकिस्तानी से पूछेंगे कि हार गए या जीत गए, तो वह बोलेगा – हमारा चीफ तो फील्ड मार्शल बन गया। जीत गए होंगे तभी तो बना।”
अब भला इससे बड़ी जीत की परिभाषा क्या हो सकती है?
सोशल मीडिया ने कहा – “डंप ट्रक की स्पीड से सोच रहे हो जनरल!”
यूज़र्स ने जनरल साहब को घेरते हुए कहा –
-
“डंप ट्रक तो सस्ता होता है, लेकिन आपका बयान और सस्ती सोच बहुत महंगी पड़ी।”
-
“किसी देश का सेना प्रमुख अपने ही देश की तुलना कबाड़ से करता है, इससे बड़ी बेइज्जती और क्या होगी।”
-
“लगता है जनरल साहब को गूगल मैप की जरूरत है, दिशा भी खो दी और डिग्निटी भी।”
क्या जनरल मुनीर खुद ही पाकिस्तान की इमेज डैमेज कर रहे हैं?
जहां भारत तकनीकी, सैन्य और अंतरराष्ट्रीय डिप्लोमेसी में आगे बढ़ रहा है, वहीं पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारी अपने बयानों से देश की किरकिरी करवा रहे हैं। असीम मुनीर का मर्सिडीज-डंप ट्रक एनालॉजी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की स्थिति को और मजाकिया बना रही है।
“डंप ट्रक को ब्रेक लगाओ जनरल साहब!”
अगर कोई देश अपने आर्मी चीफ से उम्मीद करता है कि वो देश की गरिमा बढ़ाएगा, और वो खुले मंच से अपने देश को डंप ट्रक बोले, तो जनरल साहब से एक ही गुज़ारिश है –
“कम से कम अगले बयान से पहले गूगल पर ‘प्रेसिडेंशियल स्पीच फॉर डमीज’ सर्च कर लो।”
Turkey Quake! 6.1 की तीव्रता से कांपा बलिकेसिर, मौत-तबाही का मंजर