“छठी मैया नाराज़? शाह बोले—14 नवंबर को राहुल-लालू ‘ऑफलाइन’ हो जाएंगे

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

बिहार की सियासत में अब “गरमी” 44 डिग्री पार कर गई है। NDA और महागठबंधन में आरोप-प्रत्यारोप का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिवहर में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक टाइप हमला बोला।

“14 नवंबर को राहुल-लालू का पॉलिटिकल शुद्धिकरण होगा!”

शाह ने कहा — “14 नवंबर को राहुल और लालू की पार्टियां पूरी तरह खत्म हो जाएंगी। महागठबंधन के पास न लीडर है, न पॉलिसी, न क्लैरिटी। इन्हें तो ये भी नहीं पता कि कौन किस सीट से लड़ रहा है।”

उन्होंने NDA की तुलना महाभारत के पांडवों से की — “हम पांचों पार्टियां पांडवों की तरह एकजुट हैं। बिहार की 243 सीटों पर एक साथ चुनाव लड़ेंगे।”

सीतामढ़ी से अयोध्या तक वंदे भारत का वादा

शाह ने कहा कि जिस दिन सीता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, उसी दिन सीतामढ़ी–अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।

“इससे बिहार का टूरिज्म चमक उठेगा, और भक्त सीधे सीता माता के चरणों से रामलला तक पहुंच जाएंगे।”

“छठी मैया का अपमान नहीं बर्दाश्त” — शाह का राहुल गांधी पर हमला

अमित शाह ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा — “राहुल गांधी ने छठ पर्व का अपमान किया है। जब भी मोदी जी का अपमान किया है, जनता ने हराया है। इस बार छठी मैया का भी अपमान हुआ है, बिहार की जनता इसका जवाब देगी।”

किसान सम्मान निधि अब ₹9000 सालाना — शाह का बड़ा वादा

शाह ने ऐलान किया कि किसान सम्मान निधि की रकम ₹6000 से बढ़ाकर ₹9000 कर दी जाएगी। साथ ही दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड में अपग्रेड करने की बात भी कही।

“कांग्रेस के 10 साल में बिहार को सिर्फ ₹2.8 लाख करोड़ मिले, मोदी सरकार के 10 साल में ₹18.7 लाख करोड़।”

चुनाव की तारीखें फिक्स, सस्पेंस अनफिक्स्ड

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 6 और 11 नवंबर को होगी, और रिज़ल्ट 14 नवंबर को आएंगे — वही तारीख जिस दिन शाह ने विपक्ष के “फिनिशिंग” की भविष्यवाणी की है।

जनता बोले — “भविष्यवाणी ठीक है, बस Wi-Fi और सड़क भी ठीक करवा दो।”

सीढ़ी फिसली, सिस्टम नहीं” — गुजरात सरकार: CM पटेल पूरी तरह फिट

Related posts

Leave a Comment