“UP हार का डर… और SIR का खेल?”—अखिलेश का बीजेपी पर बड़ा वार

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

संसद का शीतकालीन सत्र जैसे ही शुरू हुआ, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर सीधा वार किया। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी हारने के बाद से बीजेपी बैचेन है और अपनी हार छिपाने के लिए SIR का सहारा ले रही है।

“BJP SIR का इस्तेमाल वोट काटने में कर रही है” — अखिलेश यादव

अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं। कुछ नोएडा की कंपनियों को SIR से जुड़े काम पर लगाया गया। पार्टी उन बूथों पर फोकस कर रही है जहां वह पिछले चुनावों में हारी थी।

उनका आरोप है कि BJP अब SIR प्रोसेस के जरिए इन बूथों से ज्यादा से ज्यादा वोट काटना चाहती है

उन्होंने यह भी कहा कि “SIR शादी के मौसम में जानबूझकर लागू किया गया है, ताकि लोग अपने फॉर्म ही न भर पाएं।”

“क्या किसी की जान जाना भी ड्रामा है?” — अखिलेश ने BJP को घेरा

जब मीडिया ने ‘ड्रामा’ वाले बयान पर सवाल किया, तो अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा, “क्या किसी की जान जाना भी ड्रामा है?”

उन्होंने आरोप लगाया कि BJP वोटरों को पुलिस के साथ धमकाती है, रिवॉल्वर दिखाकर डराती है, और SIR प्रक्रिया में कई BLO की मौतें हुई हैं, जिन पर किसी का ध्यान नहीं।

SP नेताओं को सख्त संदेश—SIR में मेहनत की तो मिलेगा टिकट में फायदा

अखिलेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के टिकट चाहने वाले सभी नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं— “SIR प्रक्रिया में जमकर काम करो, टिकट में प्राथमिकता मिलेगी।”

SP के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को SIR फॉर्म भरवा रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी का वोट न कटे

विराट वार के बाद Secret मीटिंग—रोहित-विराट के करियर पर बड़ी बात

Related posts

Leave a Comment