
गोरखपुर के गुलहरिया क्षेत्र में मंगलवार को एक भावनात्मक और पर्यावरणीय समर्पण का दृश्य देखने को मिला, जब “एक पेड़ माँ के नाम” महाअभियान के तहत सांसद रवि किशन शुक्ला ने वृक्षारोपण किया।
यह कार्यक्रम जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में नागरिकों, छात्रों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
“यह हरियाली नहीं, श्रद्धा है” — बोले रवि किशन
वृक्ष लगाते समय रवि किशन ने कहा, “माँ के नाम एक वृक्ष लगाकर मुझे आत्मिक शांति और गर्व की अनुभूति हुई। यह सिर्फ हरियाली का संकल्प नहीं, बल्कि मातृत्व के प्रति श्रद्धांजलि है।”
उन्होंने इसे मात्र पर्यावरणीय पहल न मानते हुए, भावनात्मक और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बताया।
वृक्ष और माँ: दोनों जीवनदायिनी
सांसद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “वृक्ष हमें जीवन, छांव और शुद्ध हवा देते हैं — जैसे माँ अपने स्नेह से हमें संवारती हैं।”
यह अभियान केवल हरियाली नहीं, बल्कि एक संवेदनशील समाज की ओर बढ़ता कदम है, जो प्रकृति और पारिवारिक मूल्यों को एक साथ जोड़ता है।
जनप्रतिनिधि, अधिकारी और छात्र भी हुए शामिल
कार्यक्रम में गोरखपुर के कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन और स्कूली छात्र भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में इस अभियान को आजीवन प्रेरणा बताया और वृक्षारोपण को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।
हर पेड़ एक भावनात्मक रिश्ता
“एक पेड़ माँ के नाम” जैसा अभियान पर्यावरण संरक्षण को व्यक्तिगत और भावनात्मक सरोकार से जोड़ता है। यह हर नागरिक से प्रकृति को मां की तरह सम्मान देने की अपील करता है।
गुरु पूर्णिमा पर CM योगी का ‘रोट’ प्रेम, गूंजेगा गोरखनाथ मंदिर