सिगार, डॉल और कोर्टरूम! नेतन्याहू पर ट्रंप को आई अपनी ‘विच हंट’ की याद!

हुसैन अफसर
हुसैन अफसर

डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर चल रहे भ्रष्टाचार मुकदमे को लेकर एक बार फिर विवादास्पद बयान दे दिया है। ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, “ये एक पॉलिटिकल विच हंट है। ये मुझे अपनी कहानी की याद दिला रहा है।”

ट्रंप के मुताबिक, नेतन्याहू से बग्स बनी डॉल और सिगार जैसी “बेहद गंभीर वस्तुओं” को लेकर कोर्टरूम में पूरे दिन बैठना… न्याय या नौटंकी?

अगर लड़की ना जाती तो… – नेताजी बोले, लॉ कॉलेज गैंगरेप पर ‘गज़ब’ ज्ञान

 नेतन्याहू की ‘कोर्ट से कैंप डेविड’ वाली दिनचर्या

जिस वक्त नेतन्याहू हमास के साथ बंधक सौदे की बातचीत कर रहे हैं, ठीक उसी समय उन्हें कोर्ट के कटघरे में भी बैठना पड़ रहा है। ट्रंप ने इसे “भयानक और अपमानजनक” बताया। वह युद्ध नायक हैं, ईरान के परमाणु खतरे को रोकने में हमारे साथ खड़े रहे – और अब कोर्ट में बिठा दिया? – ट्रंप ने तमतमाते हुए कहा।

केस 1000, 2000, 4000 – नाम फिल्मी, आरोप गंभीर

नेतन्याहू पर चल रहे ये केस उनके राजनीतिक करियर के सबसे विवादास्पद अध्याय माने जा रहे हैं।

  • केस 1000: कथित तौर पर महंगे गिफ्ट (सिगार, शैंपेन) लेने का मामला

  • केस 2000: एक मीडिया हाउस से सौदे की कोशिश

  • केस 4000: रिश्वत के बदले समाचार कवरेज में छेड़छाड़

इन सब मामलों में नेतन्याहू खुद को निर्दोष बताते रहे हैं, जबकि विरोधी उन्हें “कानून से ऊपर समझने वाला नेता” कह रहे हैं।

इसे तो अमेरिका ही बचाएगा – ट्रंप की बड़ी बात

ट्रंप ने साफ कहा कि यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है और इसमें इजरायली न्यायपालिका की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाया। इतना ही नहीं, उन्होंने भविष्यवाणी कर डाली, नेतन्याहू को अगर कोई बचा सकता है, तो वो सिर्फ अमेरिका है – यानी मैं!

क्या नेतन्याहू ‘ट्रंप मॉडल’ फॉलो कर रहे हैं?

ट्रंप का बयान एक ओर जहां इजरायली राजनीति में हलचल मचा रहा है, वहीं यह सवाल भी उठा रहा है – क्या नेतन्याहू अब “मैं भी शिकार हूं” मॉडल पर चल पड़े हैं?
राजनीतिक नेता जब कोर्ट में हों, तो उन्हें पीड़ित और देशभक्त साबित करना एक पुराना ट्रेंड है – और ट्रंप इसके मास्टर हैं।

सिगार से सीरियस तक

इजरायल के पीएम हों या अमेरिका के राष्ट्रपति – दोनों ही अब कोर्ट को कॉन्फ्रेंस रूम समझ बैठे हैं।
और जब नेता अपने केस को ‘देशहित में बाधा’ बताने लगें, तो समझ लीजिए… राजनीति और पटकथा लेखन में अब कोई अंतर नहीं रहा।

दादी ऑन डिमांड स्टार्टअप से बुज़ुर्गों को मिला नया रोल – डिजिटल कहानीकार

Related posts