DNA से शुरू हुआ पोस्टर युद्ध, लखनऊ में सियासी कालिख कांड

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

राजनीति में कभी-कभी मुद्दे इतने “डीप” हो जाते हैं कि सीधा DNA तक पहुंच जाते हैं। लखनऊ में हालिया सियासी ड्रामा भी कुछ ऐसा ही रहा, जिसमें पोस्टर, कालिख और चेतावनियों की चटपटी तड़का लगी है।

गर्मी में कैसे करें सुरक्षित वर्कआउट? जानें एक्सपर्ट टिप्स और डाइट प्लान

शुरुआत हुई भाजपा नेता जीशान खान के पोस्टर से, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के DNA पर सीधा सवाल दागा – और वो भी ऐसा कि लखनऊ की सियासत गरमा गई, जैसे मई की दोपहर में चाय पी ली हो।

पोस्टर में लिखा गया था कि “जो लोग डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का DNA पूछ रहे हैं, उन्होंने अपने ही पिता को पार्टी और घर से निकाल दिया – DNA तो गड़बड़ होगा ही!”
और जैसे ही ये पोस्टर चौराहों पर लगे, सपा नेताओं की राजनीतिक हड्डियों में करंट दौड़ गया

रात में छापेमारी स्टाइल में फाड़े पोस्टर, पोती गई कालिख

मंगलवार देर रात को, मानो सपा ने स्पेशल टास्क फोर्स गठित कर दी हो, समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक श्रीवास्तव खुद अपनी फौज लेकर लखनऊ की सड़कों पर उतरे।
मिशन: पोस्टर ढूंढो, फाड़ो और कालिख पोतो।

कहते हैं कि पोस्टर फाड़ना एक कला है, लेकिन इस रात यह कला “क्रांति” में बदल गई। भाजपा नेता की फोटो पर कालिख पोती गई, जैसे कह रहे हों – “DNA की बात छोड़िए, आइने में खुद को देखिए!”

सपा की सख्त चेतावनी – अगली बार सामने से पोतेंगे कालिख!

पोस्टर पर की गई टिप्पणी से बिफरे अभिषेक श्रीवास्तव ने खुलकर कहा कि अब बस बहुत हो चुका। “अखिलेश यादव हमारे नेता हैं, उनके DNA पर कोई उंगली उठाएगा तो जवाब हाथ से मिलेगा, वो भी काले रंग में!
और अगर अगली बार फिर ऐसा हुआ, तो पीछे से नहीं, सामने से कालिख पोती जाएगी। मतलब सीधी भिड़ंत, वो भी “ब्लैक एंड वाइट” में।

विवादित पोस्टर में क्या लिखा था?

भाजपा नेता जीशान खान द्वारा लगवाए गए पोस्टर में लिखा था,जो लोग ब्रजेश पाठक का डीएनए पूछ रहे हैं, उन्होंने अपने पिता को पार्टी से निकाल दिया… घर से भी बेदखल कर दिया… उनके डीएनए में खोट है।

यहां तक लिखा गया कि “शायद उनका DNA सोनागाछी या जीबी रोड का है।” मतलब, बयान तो ऐसा कि सोशल मीडिया से निकलकर चौराहों तक बवाल पहुंचा दिया।

राजनीतिक तापमान हाई, सियासी पारा 44 डिग्री के पार

अब सवाल ये उठता है कि राजनीति DNA से कब MBA की तरफ बढ़ेगी? जहां मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास हों, न कि पोस्टर और कालिख की कला। लेकिन फिलहाल लखनऊ में मौसम से ज़्यादा राजनीति गर्म है – और हो भी क्यों न, DNA का मामला है भैया!

पोस्टर वॉर से लेकर कालिख पोतने तक, यह सियासी सीक्वल किसी OTT वेब सीरीज़ से कम नहीं। अब देखना ये है कि अगली कड़ी में कौन सा पोस्टर लगेगा, कौन फाड़ेगा, और कौन सफेद कपड़े पहनकर कालिख से बचेगा।

राजनीति में DNA की जाँच से बेहतर होता – देश की दिशा की चिंता की जाए। लेकिन तब तक… popcorn तैयार रखिए, अगला एपिसोड कभी भी शुरू हो सकता है!

हाफ एनकाउंटर- लखनऊ में मासूम से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Related posts

Leave a Comment