
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस हमले में शामिल तीन आतंकियों में से एक, हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान, पाकिस्तान की सेना का पूर्व पैरा कमांडो निकला है। वह इस समय पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है।
सहमा पाकिस्तान- रक्षा मंत्री बोले- “भारत कभी भी हमला कर सकता है”
हाशिम मूसा: पाक सेना से लश्कर तक
सूत्रों के अनुसार, हाशिम मूसा पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) का सदस्य रह चुका है। माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने कुछ समय के लिए उसे लश्कर-ए-तैयबा को सौंपा ताकि वह भारत में आतंक फैलाने के मिशन को अंजाम दे सके।
सिर्फ़ पहलगाम नहीं, कई और हमलों में भी संलिप्त
जांच में सामने आया है कि हाशिम मूसा अक्टूबर 2024 में गंदरबल और बारामुला में हुए आतंकी हमलों में भी शामिल था। उन हमलों में 11 नागरिक मारे गए थे।
15 ओवरग्राउंड वर्करों से खुली पोल
सुरक्षा एजेंसियों ने 15 ओवरग्राउंड वर्करों से पूछताछ की, जिनसे मूसा की पहचान और पाकिस्तानी कनेक्शन की पुष्टि हुई। इन वर्करों ने न केवल आतंकियों को छिपने के ठिकाने दिए, बल्कि उन्हें रसद और निर्देश भी मुहैया कराए।
20 लाख का इनामी आतंकी
हाशिम मूसा पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम और उसके आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
लखनऊ STF का बड़ा ऑपरेशन: 41 गिरफ्तार, ‘डिजिटल अरेस्ट’ गिरोह का भंडाफोड़
पहलगाम का खूबसूरत पर्यटन स्थल, आतंक की चपेट में आने से पूरे देश को झकझोर गया। पाकिस्तानी सेना और लश्कर-ए-तैयबा की इस साजिश ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद को पाकिस्तान की आधिकारिक शह प्राप्त है। भारत की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और ऐसे आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।