Epstein Files खुले, Trump फिर सुर्खियों में—Lolita Express का जिक्र

Jyotishna jaiswal
Jyotishna jaiswal

अमेरिका की सियासत में Jeffrey Epstein का नाम एक बार फिर भूचाल लेकर आया है। US Justice Department द्वारा जारी किए गए जांच दस्तावेजों के नए बैच में Donald Trump का नाम दोबारा सुर्खियों में है।
हालांकि, साफ किया गया है कि Trump पर किसी भी तरह के यौन शोषण का आरोप नहीं लगाया गया है।

फिर भी—नाम का आना ही अमेरिका की राजनीति में काफी होता है।

Lolita Express और 1990s की उड़ानें

नई फाइलों में दावा किया गया है कि 1990 के दशक में Epstein के प्राइवेट जेट “Lolita Express” पर की गई कम से कम 7 उड़ानों के रिकॉर्ड में Trump का नाम दर्ज है। यही वो जेट है, जिसे Epstein के काले नेटवर्क का प्रतीक माना जाता रहा है।

लेकिन दस्तावेज़ों में किसी अपराध या यौन शोषण से जुड़ा सीधा आरोप नहीं लगाया गया है—ये फर्क समझना जरूरी है।

हैंडरिटन लेटर जिसने बढ़ाया सस्पेंस

इन फाइलों में 2019 का एक हैंडरिटन लेटर भी शामिल है, जो Epstein ने दोषी यौन अपराधी Larry Nassar को लिखा था। पत्र में “our President” और “young girls” जैसे शब्दों का जिक्र है, जिसने सोशल मीडिया पर conspiracy theories को हवा दे दी।

यही वो साल था जब Epstein की जेल में रहस्यमयी मौत हुई—जिसे आधिकारिक तौर पर suicide माना गया। तब भी अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ही थे—और यहीं से सियासी सवाल फिर उठ खड़े हुए।

Justice Department की सख्त सफाई

जैसे ही दस्तावेज सामने आए, US Justice Department (DOJ) ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा:

  • कुल 11,000+ फाइलें,
  • लगभग 29,000 पेज,
  • दर्जनों वीडियो क्लिप्स (कुछ जेल के भीतर रिकॉर्डेड)

DOJ ने स्पष्ट किया कि:

“इन फाइलों में मौजूद कई दावे निराधार हैं। Donald Trump पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। अगर इनमें सच्चाई होती, तो इन्हें कब का कानूनी रूप से इस्तेमाल किया जा चुका होता।”

मतलब—records हैं, verdict नहीं।

पहले भी जारी हो चुकी हैं Epstein Files

ये खुलासे ऐसे समय आए हैं जब US Congress ने नए कानून के तहत Epstein से जुड़ी सभी फाइलें public domain में लाने का आदेश दिया।
Trump प्रशासन ने पहले इन्हें गोपनीय रखने की कोशिश की थी—जिस पर विपक्ष ने सवाल उठाए।

इससे पहले शुक्रवार और रविवार को जारी फाइलों में Epstein के साथ Trump की कुछ पुरानी तस्वीरें, और 1996 के एक criminal record का उल्लेख था।

Trump ने तब बयान दिया था कि “ये सब मेरी छवि खराब करने की साजिश है।”

Politics या Proof? सवाल अभी बाकी

अब तक की स्थिति साफ है:

  • नाम आया है, आरोप नहीं
  • रिकॉर्ड हैं, सबूत नहीं
  • सवाल हैं, जवाब अधूरे

Epstein केस अमेरिकी राजनीति का वो साया है, जो हर बड़े नाम को छूकर गुजरता है—और हर बार नया विवाद छोड़ जाता है। Epstein Files का नया बैच जारी। Trump का नाम फ्लाइट रिकॉर्ड्स में। DOJ ने सभी आरोपों को बताया झूठा। मामला कानूनी से ज्यादा political narrative बनता दिख रहा है।

Codeine Controversy: SIT Report में माफिया नेटवर्क बेनकाब

Related posts

Leave a Comment