द्रिक पंचांग के अनुसार आज 14 दिसंबर 2025, रविवार को पौष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी-एकादशी तिथि है. आज हस्त और चित्रा नक्षत्र, सौभाग्य व शोभन योग, साथ ही सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है. ग्रहों की बात करें तो सूर्य-बुध-शुक्र वृश्चिक में हैं, गुरु मिथुन में, शनि मीन में और चंद्रमा दिन में कन्या से तुला में प्रवेश करेंगे.
मेष राशि
आज बिजनेस में नया कॉन्ट्रैक्ट Jackpot जैसा साबित हो सकता है. प्रतिष्ठा बढ़ेगी, लेकिन संतान को लेकर मन थोड़ा बेचैन रहेगा. शाम तक वाहन सुख या कोई खुशखबरी मिल सकती है.
वृषभ राशि
अगर काम को टालने की आदत छोड़ी, तो दिन शानदार रहेगा. धार्मिक यात्रा के योग हैं और सरकारी अड़चनें दूर होंगी. हां, भागदौड़ से थकान जरूर होगी.
मिथुन राशि
आज Trust Issues Day है. बिना सोचे किसी पर भरोसा न करें. पुराने रोग या छोटी चोट से सतर्क रहें. चोरी या नुकसान की आशंका है.
कर्क राशि
घर-परिवार में लंबे समय से चला आ रहा तनाव अब Exit लेने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को बाहरी सहयोग मिलेगा और व्यापार में steady growth रहेगी.
सिंह राशि
मनचाहा काम न होने से थोड़ा फ्रस्ट्रेशन रहेगा, लेकिन संपत्ति से जुड़ा फायदा राहत देगा. घर बदलने या नया ठिकाना देखने के योग भी बन रहे हैं.
कन्या राशि
जो लोग कल तक रुकावट थे, आज वही तारीफ करेंगे—Karma hits back! बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगी और दिन स्वादिष्ट भोजन के साथ खत्म होगा.
तुला राशि
आपकी समझदारी आज अटके काम निकाल देगी. पैसों की स्थिति मजबूत होगी, लेकिन शरीर थोड़ा जवाब दे सकता है. शाम को कोई उदास खबर मिल सकती है.

वृश्चिक राशि
आज का दिन Winner Mode ON वाला है. प्रतियोगी परीक्षा, निवेश और विवाह से जुड़ी अड़चनें दूर होंगी. धन लाभ के प्रबल योग हैं.
धनु राशि
जीवनसाथी की सेहत या चिंता परेशान कर सकती है. हालांकि दिन के अंत तक शुभ समाचार और धन लाभ संभव है. जोखिम भरे फैसलों से दूरी रखें.
मकर राशि
बिजनेस में ग्रोथ और अचानक फायदे के योग हैं. यात्रा सफल रहेगी, लेकिन विरोधी एक्टिव रहेंगे—आंखें खुली रखें.
कुंभ राशि
दूसरों के काम में उलझना पड़ेगा और खर्च बढ़ सकते हैं. सम्मान को ठेस लगने की आशंका है, इसलिए शब्दों का चयन सोच-समझकर करें.
मीन राशि
अपने फैसले खुद लें—आज यही मंत्र है. बकाया पैसा वापस मिल सकता है, लेकिन किसी बात को लेकर मानसिक तनाव बना रहेगा.
यार ये तान्या मित्तल तो बड़ी झूठी निकली! स्टाइलिस्ट ने कर दिया पर्दाफाश
