शुक्रवार + प्रीति योग = किस्मत का Jackpot? जानें 12 राशियों का पूरा हाल!

द्रिक पंचांग के अनुसार आज 12 दिसंबर 2025, शुक्रवार को पौष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी से नवमी तिथि रहेगी।
आकाश में आज “नक्षत्रों का पूरा ट्रैफिक” है — उत्तराफाल्गुनी, हस्त, प्रीति योग, आयुष्मान योग और करणों की लंबी लाइन: कौलव और तैतिल

नवग्रहों की स्थिति

  • सूर्य, बुध, शुक्र → वृश्चिक में युति (तीनों की बैठक आज स्कॉर्पियो मोड में)
  • मंगल → धनु में
  • गुरु → मिथुन में
  • शनि → मीन में
  • राहु → कुंभ में
  • केतु व चंद्र → सिंह में

यानी ग्रह भी अपना-अपना मूड लेकर बैठे हैं — जिसका असर आपकी राशि पर साफ दिखेगा।

मेष राशि (Aries)

आज जेब हल्की और माथा भारी हो सकता है। व्यापार में कोई भी निर्णय “फटाफट मोड” में न लें। घर में भी शाम तक हल्का-सा विवाद संभव—Better stay calm!

वृषभ राशि (Taurus)

विदेश जाने के योग मजबूत! निवेश से फायदा होगा और बड़े लोगों से मुलाकात भी लाभ देगी। आज आपका नेटवर्क ही आपका Net Worth साबित हो सकता है।

मिथुन राशि (Gemini)

परिवार में मिठास बढ़ेगी। बस एक बात याद रखें—”ज्यादा जमा = ज्यादा झंझट”… जो चीजें बेकार हों, साफ करें।

कर्क राशि (Cancer)

संतान को लेकर टेंशन हो सकती है, पर पुरानी फैमिली समस्या आज सुलझ सकती है।किसी भी काम में जल्दबाज़ी करना आज Self-goal बन सकता है।

सिंह राशि (Leo)

नई साझेदारी फ़ायदेमंद रहेगी। कर्ज से छुटकारा मिलने की भी संभावना। हाँ, शाम तक कोर्ट-कचहरी जैसे काम थोड़े सिरदर्द वाले रहेंगे।

कन्या राशि (Virgo)

जॉब वाले लोगों के लिए आज का दिन गोल्डन। हर मौका पकड़िए, क्योंकि आज “Opportunity knocking hard!”

तुला राशि (Libra)

विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ संकेत। गृहस्थ जीवन शांतिमय और रुके काम पूरे होंगे। Risky कामों से दूर रहें—आज Safety first!

वृश्चिक राशि (Scorpio)

आजीविका में वृद्धि… Business यात्रा से लाभ! पर विरोधियों से सावधान। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा।

धनु राशि (Sagittarius)

जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। भाइयों से थोड़ा मनमुटाव संभव। लेकिन रुके कार्य आज पूरा होने की राहत मिलेगी।

मकर राशि (Capricorn)

राजनीति से जुड़े लोग 100% सावधानी बरतें। आज की गलती—कल का career damage हो सकता है। परिवार में संबंध मजबूत होंगे।

कुंभ राशि (Aquarius)

दिन बहुत अच्छा रहेगा! कामकाज में किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। शाम तक मनपसंद भोजन मिलेगा—Yes, cosmic food delivery is on!

मीन राशि (Pisces)

दिन खुशनुमा। परिवार आपकी सलाह मानेगा। संतान से शुभ समाचार भी मिल सकता है—Feel-good Friday!

9 करोड़ दो… और अमेरिका में एंट्री लो! ट्रम्प का ‘गोल्ड कार्ड’ सुपर ऑफर!

Related posts

Leave a Comment