बिहार में डिप्टी CM कौन? सबको सिर्फ ‘वक्त बताएगा’ जवाब मिला

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

बिहार राजनीति में आज बड़ा दिन है। BJP विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। यानी लखनऊ से पटना तक अब सबकी निगाहें सिर्फ एक ही सवाल पर— “आख़िर बिहार का नया सत्ता समीकरण कैसा होगा?”

केशव मौर्य का क्लासिक जवाब: “जो होगा, जैसे-जैसे होगा… बताया जाएगा!”

पटना में मीडिया ने जब उनसे पूछा कि डिप्टी CM कौन होगा, कितने होंगे, और कैबिनेट किसका होगा— तो मौर्य जी ने राजनीति वाला Zen Mode ऑन किया और बोले, “जो होगा… जैसे-जैसे होता जाएगा… वैसे-वैसे बताया जाएगा.”

यानी साफ है— पत्रकार की कंसर्न अलग, नेता की फ़िलॉसफ़ी अलग। बिहार और देश, दोनों आगे बढ़ेंगे, पर जानकारी धीरे-धीरे मिलेगी।

NDA नेताओं का दावा — “नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हुआ है”

केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने कहा, आज विधानमंडल की बैठक है। PM और सभी बड़े नेता शपथ समारोह में होंगे। नीतीश कुमार ने विकास किया है। मतलब माहौल उत्साह का है, और संदेश साफ—नीतीश NDA की favorite choice बने हुए हैं।

 “प्रचंड बहुमत, उत्साह का माहौल”—केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा, “प्रचंड बहुमत से जीत हुई”, “कई नेता समारोह में आएंगे”, “डिप्टी CM और कैबिनेट केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा” यानी बिहार की राजनीति इस वक्त लाइव एपिसोड जैसी लग रही है— Casting दिल्ली तय करेगी, Screening पटना में होगी।

Bihar Politics = Suspense + Strategy + Silent स्माइल्स हर कोई इंतज़ार में है कि आखिर NDA-

  • कितने डिप्टी CM लाएगी?
  • कौन कैबिनेट में होगा?
  • और नेता कौन बनेगा?

फिलहाल जवाब वही— “जो होगा… बताया जाएगा।”

केशव मौर्य की एंट्री—BJP ने बिहार में भेजा अपना सुपर सीएम इंस्पेक्टर

Related posts

Leave a Comment