
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की ज़बरदस्त जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल था— सीएम कौन?
लेकिन अब पिक्चर क्लियर है। सूत्रों के मुताबिक, NDA में नीतीश कुमार के नाम पर पूरी सहमति बन चुकी है और वे ही एक बार फिर बिहार की कमान संभालेंगे। यानी कि— कुर्सी का GPS फिर नीतीश कुमार के पते पर री-रूट हो गया है।
19 नवंबर: विधायक दल की बैठक
सूत्रों ने बताया कि 19 नवंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। यही वह मीटिंग होगी जिसमें नीतीश कुमार के नाम की अधिकारिक घोषणा होगी। अब तक की राजनीति देखकर लगता है कि नीतीश कुमार को MLA दल का सपोर्ट चाहिए या MLA दल को नीतीश—इस पर भी रिसर्च होने चाहिए!
20 नवंबर: नीतीश कुमार फिर लेंगे शपथ
शपथग्रहण का समय भी सामने आ गया है—
स्थान: गांधी मैदान, पटना
समय: सुबह 11:30 बजे
तारीख: 20 नवंबर
इस ऐतिहासिक मैदान ने कई बार नीतीश कुमार के ‘रीलोड वर्ज़न’ देखे हैं, और ये एक और एंट्री होने वाली है।

बिहार की राजनीति = क्लाइमेक्स पे क्लाइमेक्स
बिहार की राजनीति का एक ही फिक्स रूल है— जहां सबको लगता है कि अब सब सेट है, वहीं कोई नया ट्विस्ट आ जाता है। लेकिन इस बार NDA के भीतर तस्वीर साफ है और पटना फिर से तैयार है “नीतीश कुमार—वापसी स्पेशल एडिशन” देखने के लिए।
