
कभी इंडिया पर गरजने वाले पाकिस्तानी पॉप सिंगर तल्हा अंजुम इस बार बिल्कुल उल्टी वजह से सुर्खियों में हैं। काठमांडू के LIVE कॉन्सर्ट में उन्होंने ऐसा काम कर दिया कि सोशल मीडिया पर लोग बोले— “भाई… यह प्लॉट ट्विस्ट था!”
दरअसल, तल्हा अंजुम ने LIVE स्टेज पर भारतीय तिरंगा पकड़कर लहराया, और फिर उसे अपने कंधे पर भी लपेट लिया।
बस… फिर क्या था, वीडियो वायरल—और इंटरनेट का मौज-मस्ती मोड ON!
शो का वो वायरल मोमेंट: तिरंगा स्टेज पर कैसे पहुंचा?
एक्स (Twitter) पर वायरल वीडियो में दिखता है कि तल्हा अपना Naezy डिस ट्रैक परफॉर्म कर रहे थे। उसी दौरान भीड़ में से किसी ने उनकी तरफ Indian Flag उछाल दिया।
तल्हा ने झट से तिरंगा पकड़ा…फिर उसे लहराया…फिर उसे ओढ़ लिया…और फिर माइक पर रैप जारी—“सीमाएं तोड़ो, बीट्स नहीं!” टाइप vibes।
सोशल मीडिया पर इंडियन फैंस बोले— “आज दिल जीत लिया भाई!”
पाकिस्तानी फैंस बोले— “ये क्या देख लिया हमने?”
एकदम classic इंटरनेट द्वंद्व।
सिंगर की सफाई: “Art has no borders, bro!”
विवाद बढ़ता देख तल्हा अंजुम ने एक्स पर एक पोस्ट डाली, “मेरे दिल में नफरत के लिए कोई जगह नहीं। Art सीमाओं में बंधा नहीं। अगर इससे कंट्रोवर्सी होती है—होने दो! मैं यह फिर से करूंगा।”

मतलब साफ— “राजनीति अपनी जगह, म्यूज़िक अपनी जगह।”
इंडियन यूज़र्स ने जमकर सपोर्ट दिखाया, और कमेंट आए— “Talent > Borders.”
कौन हैं तल्हा अंजुम? (For the Uninitiated)
तल्हा अंजुम पाकिस्तान के टॉप हिप-हॉप आर्टिस्ट्स में गिने जाते हैं।
उनके हिट ट्रैक्स में शामिल हैं:
- Burger-e-Karachi
- Laila Majnu
- Laam Sayeen Chaura
उर्दू रैप को मेनस्ट्रीम करने का सेहरा काफी हद तक इन्हीं को जाता है। भारत में भी उनके लाखों फैंस हैं।
बॉर्डर पॉलिटिक्स गई तेल लेने!
जहाँ नेता दोनों तरफ बयानबाज़ी में बिज़ी हैं, वहीं एक रैपर LIVE शो में तिरंगा ओढ़कर कह रहा है— “Art is borderless… और vibes universal.”
