CDS बोले: डिटरेंस हमारी—और यकीन दुश्मन को भी

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

चाणक्य डिफेंस डायलॉग के मंच से CDS जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऐसा बयान दिया कि दुश्मन देश की कानों में alert tone बज उठी। उन्होंने कहा— “Deterrence तभी काम करती है जब Political Will हो, Military Muscle पर भरोसा हो और Capability हो… और हमारे पास तीनों हैं।”
यानि सीधा-सीधा संकेत—“We mean business.”

कश्मीर: ‘कौन-सा झंडा बनाऊँ?’ से ‘गलतफहमी खत्म’ तक का सफर

धारा 370 हटने के बाद के बदलावों पर CDS ने बड़े आराम लेकिन ठोस टोन में कहा— पहले बच्चे खुद कंफ्यूज थे कि “आज कौन सा फ्लैग बनाना है…” अब ये confusion इतिहास की किताबों में जा चुका है।

उन्होंने बताया— आतंकवाद sharply कम हुआ, नई भर्तियाँ बंद, 21 आतंकी ढेर—जिनमें 61% पाकिस्तान से आए ‘imported products’
एक नई भर्ती पकड़ी जा चुकी। यानि घाटी में “Silent Mode” शुरू, “Terror Notifications Off”.

पाकिस्तान को चेतावनी: ‘Bairan Chitthi आए या धमकी—हम जानते हैं जवाब किसे देना है’

CDS ने एक लाइन में पाकिस्तान की पूरी strategy का स्क्रीनशॉट निकाल दिया— “अगर कोई रोड़ा लगाएगा, तो हमें कार्रवाई करनी ही पड़ेगी।”
साथ में bonus पंच“Terrorist और उनके आकाओं—दोनों को जवाब मिलेगा।”

यानि इस बार address खोजने का काम भी भारत खुद करेगा।

‘ये तो सिर्फ ट्रेलर था… पिक्चर अभी बाकी है’

CDS ने खुलकर कहा— ऑपरेशन सिंदूर ने ये सिखाया कि decision-making का समय बहुत कम होता है। So next time— “हर लेवल पर, हर सेकंड पर, action mode ऑन रखना पड़ेगा।”

दुश्मन का takeaway: “Brace yourself.”

Multi-Domain Battle: Physical + Cyber + Psychological सब कुछ

CDS ने बताया कि आज की लड़ाई सिर्फ बॉर्डर की नहीं है। ये एक Multi-Domain Combat है— जहां synergy must, readiness must, और stamina infinite होना चाहिए। उन्होंने साफ कहा— “अगर लड़ाई चार साल चल जाए—तो भी तैयारी होनी चाहिए।”
मतलब defence budget कोई खर्च नहीं—pure long-term investment है।

India’s Deterrence: ‘हम करेंगे तो दुनिया मानती है कि कर देंगे’

CDS ने अपने speech को एक ऐसी लाइन से खत्म किया जो headline-material है— “हम कहते हैं कि करेंगे, तो सामने वाला यकीन करता है कि ये कर देंगे।” और ये cred सिर्फ capability से नहीं… performance से आता है।

Indvs SA 1st Test: SA 153 पर ऑल आउट, इंडिया को 124 का टारगेट

Related posts

Leave a Comment