“Run For Unity में योगी बोले – पटेल ने जोड़ा, नेहरू ने तोड़ा!”

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आज देशभक्ति के रंग में रंगी दिखी। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘लौह पुरुष’ को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सहित कई नेताओं ने पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इसके बाद सीएम योगी ने “Run For Unity” को हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की — जहां स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट्स और प्रशिक्षु पुलिसकर्मी एकजुट होकर दौड़े। पूरा शहर जैसे एक स्वर में कह रहा था — “एक भारत, श्रेष्ठ भारत!”

योगी बोले – “सरदार पटेल ने अंग्रेजों की चाल नाकाम की, देश को जोड़ा”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा — “सरदार पटेल ने पूरे भारत को एकसूत्र में पिरोया। उन्होंने 562 रियासतों का विलय कर राष्ट्र की अखंडता को मजबूत किया।”

योगी ने याद दिलाया कि जूनागढ़ और हैदराबाद को भारत का हिस्सा बनाने में पटेल की निर्णायक भूमिका रही। उन्होंने कहा कि “अगर सरदार पटेल न होते, तो भारत आज भी टुकड़ों में बंटा होता।”

“नेहरू ने जम्मू-कश्मीर का खेल बिगाड़ा” — CM योगी का बड़ा बयान

कार्यक्रम में योगी ने बिना नाम लिए एक ऐतिहासिक टिप्पणी की — “अगर जम्मू-कश्मीर का मामला भी सरदार पटेल के हाथ में होता, तो आज हालात अलग होते।

नेहरू ने वहां खेल बिगाड़ा था।”

“सरदार पटेल के आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि”

सीएम योगी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के आदर्शों पर चलना चाहिए। “भारत को आत्मनिर्भर और अखंड बनाने के लिए हमें सरदार पटेल के मार्ग पर चलना होगा। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

लखनऊ की सड़कों पर देशभक्ति गीतों की गूंज थी, बच्चे “भारत माता की जय” के नारे लगा रहे थे और एनसीसी कैडेट्स की कदमताल एकता की मिसाल पेश कर रही थी।

जब Run For Unity बनी Run For History!

लखनऊ के रस्ते पर “Unity” की दौड़ चल रही थी, और योगी ने माइक पर “History की Editing” कर दी!

लोग बोले — “पहले Run For Unity, फिर Speech For Reality!”  

लौह पुरुष की विरासत आज भी जीवित है

150 साल बाद भी सरदार पटेल की विचारधारा उतनी ही प्रासंगिक है —  देश को जोड़ने, अखंडता बनाए रखने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की प्रेरणा देती हुई।

सीएम योगी का संदेश साफ था — “एक भारत, श्रेष्ठ भारत सिर्फ़ नारा नहीं — ये संकल्प है।”

BB19 से बाहर आए बसीर अली ने सलमान खान और मेकर्स पर उठाए सवाल

Related posts

Leave a Comment