
बिहार के सकरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने फिर वही किया, जिसके लिए वे ट्रेंडिंग में रहते हैं — एक बयान, और पूरा माहौल फुल ड्रामा मोड ऑन!
उन्होंने कहा, “अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी स्टेज पर नाचो, वोट देंगे — वो नाच लेंगे!”
सभा में तालियां और ठहाके दोनों गूंजे। राहुल का निशाना सीधा था — मोदी जी पॉलिसी से नहीं, पब्लिसिटी से चलते हैं।
बिहार का मंच, पर स्क्रिप्ट दिल्ली की
राहुल गांधी ने मंच से कहा कि “मोदी जी को वोट चाहिए, विकास नहीं।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जनता की समस्याओं से नहीं, सत्ता से मतलब रखते हैं।
“वो मंच पर डांस भी कर लेंगे, लेकिन किसानों के आँसू नहीं पोंछेंगे।”
राहुल ने नीतीश कुमार को भी नहीं बख्शा — बोले, “20 साल से कुर्सी पर बैठे हैं, पर बिहार वहीं का वहीं है — बस पोस्टर बदलते रहे हैं।”
बिहार की हालत पर राहुल का सवाल – “इतना टैलेंट, फिर क्यों बदहाली?”
राहुल ने भीड़ से सवाल किया — “जब बिहार के लोग दिल्ली, मुंबई और दुबई तक तरक्की कर सकते हैं, तो बिहार खुद क्यों नहीं?”
उन्होंने कहा कि बिहार के युवा मजदूर नहीं, मेकर बन सकते हैं — बशर्ते उन्हें मौका मिले। उनके मुताबिक महागठबंधन सिर्फ “जुमलेबाज़ी नहीं, ज़मीनी बदलाव” की बात करता है।
नीतीश पर तेजस्वी की ‘सहानुभूति-स्पीच’ — “मुखौटा बन चुके हैं सीएम”
राहुल के बाद तेजस्वी यादव ने माइक संभाला और नीतीश कुमार पर “सॉफ्ट सटायर” मारते हुए कहा — “अब बिहार रिमोट से नहीं चलेगा। दुख होता है, जब फैसला कोई और लेता है और नाम नीतीश जी का लगता है।”

तेजस्वी ने जनता से कहा — “बिहार को बचाने कोई बाहर से नहीं आएगा। बिहार का लाल ही बिहार को बनाएगा।”
उनका डायलॉग स्टाइल में सीधा पंच था — “अब हर बिहारी बनेगा मुख्यमंत्री… बस कुर्सी एक ही रहेगी!”
“डांस, ड्रामा और डेवलपमेंट” का चुनावी तिकड़ी!
बिहार की राजनीति अब “Dance for Democracy” जैसी लग रही है — जहां एक ओर राहुल के बयान ने माहौल को हल्का बना दिया,
तो दूसरी तरफ वोटर्स सोच रहे हैं — “अगर डांस से रोजगार मिले तो हर नेता को झूमना चाहिए!”
सियासत का नया फॉर्मूला: वोट के लिए सब कुछ चलेगा!
राजनीति में अब डिबेट नहीं, ड्रामा क्वालिटी देखी जाती है। जहां मोदी स्टेज पर हैं, राहुल स्क्रिप्ट में और नीतीश सेट पर!
बिहार की जनता बोले — “डांस चाहे जो करे, हमें तो बस डेवलपमेंट चाहिए।”
अब तो खुश हो जाओ बाबूजी! आने वाला है 8वां वेतन आयोग का बोनस झोंका
