
पाकिस्तान फिर वही पुरानी कैसेट बजा रहा था — “कश्मीर हमारा है” वाला। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एलन मस्क के X ने सीधा “फैक्ट चेक” टैग ठोंक दिया।
नतीजा — शहबाज शरीफ का झूठ मिसलीडिंग न्यूज़ घोषित हो गया और पूरी दुनिया के सामने उनकी किरकरी हो गई।
शहबाज शरीफ का ‘27 अक्टूबर’ वाला नाटक
27 अक्टूबर को लेकर पाकिस्तान हर साल नया झूठी स्क्रिप्ट लिखता है। इस बार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने X (ट्विटर) हैंडल से पोस्ट डालते हुए कहा कि — “78 साल पहले भारत ने जबरन कश्मीर पर कब्जा किया था।”
इतना ही नहीं, उन्होंने भारतीय सेना पर आक्रमण और मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप भी जड़ दिया। लेकिन कहानी यहीं पलट गई जब X ने उनकी पोस्ट पर एक “कम्युनिटी नोट” चिपका दी।
X ने किया ‘इतिहास का स्क्रीनशॉट’ पेश
X की कम्युनिटी नोट्स ने शहबाज के झूठ का स्क्रीनशॉट निकालकर सबूत दे दिया। पोस्ट के नीचे जोड़ा गया असली डॉक्युमेंट था — महाराजा हरि सिंह का विलय पत्र (Instrument of Accession), जिसमें साफ लिखा था कि 26 अक्टूबर 1947 को उन्होंने जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय की मंजूरी दी थी। यानि भारतीय सेना आमंत्रण पर गई थी, आक्रमण करने नहीं।

27 अक्टूबर 1947: जब सिख रेजिमेंट ने लहराया तिरंगा
इतिहास के पन्नों में उस दिन की कहानी स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है — ब्रिगेडियर जेसी कटोच की अगुवाई में भारतीय सेना श्रीनगर पहुंची और
पाकिस्तानी कबायली लड़ाकों को बारामूला से खदेड़कर कश्मीर को आजाद कराया। यह पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पहली और बेहद निर्णायक सैन्य कार्रवाई थी।
पाकिस्तान की स्क्रिप्ट, X का एडिट!
हर साल पाकिस्तान 27 अक्टूबर को “काला दिन” कहता है, पर इस बार X ने “काला झूठ” कहकर सबका मूड हल्का कर दिया। कश्मीर का इतिहास बदलने की कोशिश करने वालों को X ने याद दिलाया — “भाई, ये प्लैटफॉर्म फ्री है, पर झूठ फ्री नहीं।”
