दावा: “Bihar में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड”

आलोक सिंह
आलोक सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के समस्तीपुर में हुई चुनावी सभा में NDA की “धांसू जीत” का दावा करते हुए कहा कि इस बार बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठबंधन सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगा।

मोदी का टोन ऐसा था मानो बिहार में चुनाव नहीं, बल्कि “Blockbuster सीक्वल” रिलीज़ होने जा रहा हो।

मोदी का दावा: “NDA यानी Development की Guarantee”

मोदी ने मंच से कहा — “महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड… हर जगह जनता ने NDA को पहले से ज्यादा प्यार दिया है। अब बारी है बिहार की!”

उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि NDA का मतलब है — “सुशासन, सेवा और विकास की गारंटी।”
और बिहार की जनता इस बार ऐसी जीत दिलाने वाली है जो रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज होगी।

बिहार की जनता ने भी सोचा होगा, “इतनी गारंटी तो टीवी पर आने वाले कुकवेयर सेट्स में भी नहीं मिलती!”

“जंगलराज से सुशासन तक” – मोदी का पुराना फ्लैशबैक

मोदी ने अपने भाषण में 2005 की याद दिलाते हुए कहा कि जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तो बिहार ‘जंगलराज’ से आज़ाद हुआ था।
उन्होंने इशारा करते हुए कहा कि तब RJD की सरकार थी और “भ्रष्टाचार का GPS हर गली तक काम कर रहा था।”

“उस वक़्त बिहार की सड़कों पर potholes से ज़्यादा पॉलिटिकल होल थे।”

मोदी का आरोप: “RJD ने नीतीश को रोकने की कोशिश की थी”

समस्तीपुर की भीड़ से मुखातिब मोदी बोले — “नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद कांग्रेस और RJD ने उन्हें परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। RJD तो कांग्रेस को धमकाती थी कि अगर उसने नीतीश की कोई मदद की, तो वो केंद्र सरकार से समर्थन वापस ले लेगी।”

अब ये वही RJD है जो हर चुनाव से पहले “जनता के बीच” और नतीजों के बाद “गणना केंद्रों के बाहर” दिखती है!

“Bihar Ready Hai” — मोदी की रैली में दिखा Political Heatwave

PM मोदी की रैली में भीड़ और नारों का शोर इस बात की गवाही दे रहा था कि बिहार में अब हर मंच पर गठबंधन से ज़्यादा “गणित” की बात होगी।
NDA जहां “विकास की कहानी” सुनाने में लगा है, वहीं विपक्ष “वोट की गिनती” के फॉर्मूले पर काम कर रहा है।

बिहार का चुनाव ऐसा syllabus है जिसमें हर साल नया question paper आता है, लेकिन topper वही बनता है जो last time भी पास हुआ था!

मीसा का तंज: योगी जी बिहार में वोट माँगें या प्रवचन दें?

Related posts

Leave a Comment