Smriti-Pratika की ‘Power Jodi’ का कमाल! न्यूज़ीलैंड को डकवर्थ से धुला

Ajit Chandila
Ajit Chandila

Smriti Mandhana और Pratika Rawal के धमाकेदार प्रदर्शन ने भारत को ICC Women’s ODI World Cup 2025 के सेमीफ़ाइनल में जगह दिला दी।
भारत ने न्यूज़ीलैंड को डकवर्थ-लुइस नियम (DLS) के तहत 53 रनों से हराकर यह बड़ा मुकाम हासिल किया।

न्यूज़ीलैंड ने बारिश की दुआ मांगी थी, लेकिन भगवान भी Smriti-Pratika के चौकों की बरसात में भीग गया।

Points Table पर Maths से ज़्यादा Smriti का Bat चला

भारत के पास 6 मैचों में 3 जीत के साथ 6 पॉइंट्स हैं, जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम सिर्फ 1 जीत और दो बारिश वाले मैचों के साथ 4 पॉइंट्स पर अटक गई।
भले ही न्यूजीलैंड इंग्लैंड को हरा दे, लेकिन “Maths बोलता है” — भारत के पास ज़्यादा जीतें हैं, इसलिए सीधा सेमीफ़ाइनल टिकट कन्फर्म।

ICC Rule Book की कहानी (थोड़ी बोरिंग, पर ज़रूरी)

अगर दो टीमें बराबर पॉइंट्स पर हों, तो आगे वही जाएगी जिसकी ज़्यादा जीतें हों। नेट रन रेट बेहतर हो। और फिर हेड-टू-हेड में जिसका पलड़ा भारी हो।

और अगर सब बराबर हो जाए, तो ICC कहेगा — “चलो, सीडिंग के हिसाब से देख लेते हैं भाई!”

Pratika Rawal: आलोचकों को ‘122 रन’ वाला साइलेंट जवाब

Pratika Rawal ने 134 गेंदों में 122 रन ठोककर सबको चुप करा दिया। 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से उन्होंने साबित किया कि स्ट्राइक रेट सिर्फ़ नंबर नहीं, एक Attitude होता है। यह उनका वनडे करियर का दूसरा और वर्ल्ड कप का पहला शतक है।

Critics बोले — “धीमी खेलती हैं।”
Pratika बोलीं — “अब गिन लो रन!”

Smriti Mandhana – Consistency का दूसरा नाम

Smriti ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 14वां शतक जड़ा और इस साल का पांचवां वनडे शतक लगाया। वो अब ऑस्ट्रेलिया की Meg Lanning से सिर्फ़ एक शतक पीछे हैं। Smriti इस साल 1259 रन बना चुकी हैं — और यह सिर्फ़ रन नहीं, आत्मविश्वास का बैरोमीटर है।

भारत की फॉर्म — “अगर Smriti है तो उम्मीद है।” 🇮🇳

Jemimah Rodrigues की वापसी और Smart Move

टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में Jemimah Rodrigues को तीसरे नंबर पर भेजा — और फैसला सोने पे सुहागा साबित हुआ।
Jemimah ने 138+ के स्ट्राइक रेट से नाबाद 76 रन ठोके और दिखा दिया कि बैट सिर्फ़ सजावट के लिए नहीं होता।

हरलीन देओल को अब सीट एडजस्ट करनी पड़ सकती है!

Renuka Singh Thakur: चोट से वापसी और New Zealand की बर्बादी

325 रन के टारगेट के पीछा करते हुए, रेणुका ने शुरुआत में ही Sophie Devine और Plimmer को पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम ऐसे बिखरी जैसे टिफिन में रखी चपाती दोपहर तक सूख जाती है।

Pratika Rawal as 6th Bowler – Bonus Feature

प्रतिका ने गेंदबाज़ी में भी हाथ आजमाया और 4 ओवर में सिर्फ़ 19 रन देकर Maddy Green को आउट किया।
यानी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी – दोनों में “All-Rounder Energy” पूरी तरह ऑन!

Related posts

Leave a Comment