सोना नहीं… सौदा हुआ है! ₹561 Cr की चमक में डूबा लखनऊ

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

लखनऊ वालों ने साबित कर दिया कि अगर त्यौहार हो तो जेब देखना गुनाह है। इस बार धनतेरस पर सोने का रेट ₹1,32,075/10 ग्राम और चांदी ₹1,73,000/किलो रही, फिर भी लोगों ने मानो बैंकों की तिजोरी खाली कर दी।

561 करोड़ की चमक: पिछली बार से 10% ज्यादा

पिछले साल जहां कुल कारोबार ₹510 करोड़ था, इस बार सीधे ₹561 करोड़! “लोग रेट नहीं, रिवाज देखते हैं!”

जूलरी नहीं, जुगाड़ बिके

लाइटवेट जूलरी, 2 ग्राम की अंगूठी, 10 ग्राम के चांदी सिक्के और 999 प्योरिटी वाली लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की धूम रही। सिर्फ जूलरी नहीं, रणनीति बिकी – कम मेकिंग चार्ज वाला कच्चा सोना-चांदी भी बेस्टसेलर बना।

डायमंड भी हुआ आम

इस बार डायमंड जूलरी भी जनता की पहुंच में रही। ₹1 लाख की बजट में जहां पहले सिर्फ सोने का सेट मिलता था, अब शाइनिंग डायमंड सेट भी साथ आया।
मिडल क्लास ने बोला – सोना हुआ सीनियर, डायमंड बना डार्लिंग।

पुराना रेट Vs नया रेट

मेटल 2024 रेट (10g/1kg) 2025 रेट (10g/1kg) बिक्री में उछाल
सोना ₹81,900 ₹1,32,075 ₹400 Cr ➜ ₹440 Cr
चांदी ₹1,01,000 ₹1,73,000 ₹110 Cr ➜ ₹121 Cr

“नई खेप” आई, तो ग्राहक छेपी नहीं

बीच में चांदी की कमी से जो लोग टेंशन में थे, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब नई खेप बाजार में आई।

Top ट्रेंड्स इस धनतेरस:

  • 15 कैरेट गोल्ड की बंपर बिक्री
  • चांदी की इटैलियन डिज़ाइन वाली जूलरी
  • 11.75 ग्राम वाले पुराने चांदी सिक्कों की डिमांड
  • डायमंड सेट्स की सेल में 20% उछाल
  • मेकिंग चार्ज बचाने वालों ने कच्चा माल चुना

सराफा बाजार का अनुमान है कि शादी-ब्याह के सीजन में चांदी ₹2 लाख/kg और सोना ₹1.5 लाख/10g तक पहुंच सकता है।
यानि, जिसने इस धनतेरस खरीदा, वो ‘लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप’ में है प्रॉफिट से।

तालिबान अब “भारत के एजेंट”? पाकिस्तान का नया राग!

Related posts

Leave a Comment