“जहां UP वहां Ujjwala – Happy Diwali from Hello UP!”

जीशान हैदर
जीशान हैदर

दीपों की रौशनी, दिलों की नज़दीकियां और मिठाइयों की मिठास – Yes, it’s that magical time of the year again — Happy Diwali 2025!

Hello UP की पूरी टीम की तरफ से आपको और आपके परिवार को खुशियों से भरी, Safe, Sound और Sparkling Diwali की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस बार की दिवाली – Light तो होगी ही, लेकिन Insightful भी!

हमारी जिंदगी की स्क्रीन पर बहुत कुछ चलता रहता है – लेकिन दिवाली पर कुछ पल रुककर, अपनों के साथ मनाने का मज़ा ही अलग है। इस बार दिवाली सिर्फ पटाखों की नहीं, प्यार, पर्यावरण और पुरानी यादों को फिर से जीने की है।

Mithai, Memories और #MadeInUP Moments!

UP की गलियों में गूंजते दियों की चमक, और हाथों से बनी मिठाइयों की महक – ये त्योहार जितना Universal है, उतना ही Local भी।

Hello UP इस दिवाली हर उस चीज़ को Celebrate कर रहा है जो हमें जोड़ती है, जोड़ती रही है और जोड़ती रहेगी।

एक दीया Smile का, एक Respect का और एक Humanity का भी जलाइए!

दिवाली पर घर ही नहीं, दूसरों के दिल भी रोशन कीजिए। एक पुरानी दोस्ती को फिर से phone कर लीजिए। किसी मजदूर को मिठाई दीजिए और एक ‘No Honking’ वाला संकल्प भी ले लीजिए।

Social Media में नहीं, Real Moment में रहिए!

Instagram पर पोस्ट तो चलती रहेंगी, लेकिन इस दिवाली थोड़ी देर Offline होकर Online रिश्तों में Invest करिए।

“जिएं ऐसी ज़िंदगी जो दिवाली जैसी लगे — और हर दिन ऐसा हो जिसमें रौशनी खुद आपसे निकले।”

आप सभी को फिर से शुभ दीपावली! Stay Safe, Stay Lit, Stay Kind!

फॉर्च्यूनर चाहिए थी, जेल मिल गई! – 10 साल बाद मिला अंकित को इंसाफ

Related posts

Leave a Comment