“26 लाख दीयों में दम है, अयोध्या अब Instagram Frame है!”

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

अयोध्या में आजकल सूरज डबल शिफ्ट में काम कर रहा है – एक तो सुबह वाला, और दूसरा 26 लाख 11 हज़ार 101 दीयों का महासागर! दीपावली से पहले ही अयोध्या “भारत का लाइट हाउस” बन चुकी है। कहते हैं कि भगवान राम का स्वागत करना है – तो थोड़ी दमक तो बनती है!

अयोध्या की गलियों में आजकल श्रीराम बालक रूप में झांक रहे हैं। नाटक मंडलियां ऐसी एक्टिंग कर रही हैं कि बॉलीवुड भी BGM मांगने आ जाए। रथों पर बालकांड की प्रस्तुतियां, फूलों से सजे पंडाल, भक्ति की गूंज और भक्तों की भीड़ और ये सब बिना टिकिट – भावनाओं में इनक्लूडेड है।

सुरक्षा भी VIP मोड में: बिना ID कार्ड – No Darshan!

सीएम योगी के आगमन से पहले अयोध्या की सुरक्षा ऐसी लग रही है जैसे Google की प्राइवेसी पॉलिसी – कड़ी, साफ़ और बिना एक्सेप्शन। घाटों पर एंट्री सिर्फ ID वालों को हर कोना CCTV मोड में ड्रेस कोड: भारतीय सूती वस्त्र (फैशन में भावना घुल गई)

तेल, बाती और कपूर – ये कोई किचन की रेसिपी नहीं, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी है!

दीयों में तेल भरना, बातियों को कपूर से ट्रीट करना – ये सब मिलकर कर रहे हैं एक ही काम “अयोध्या को गिनीज़ बुक की रोशनी में लाना।”

56 घाटों पर रंगोली, लाइट्स और लेजेंड्स – सब कुछ Instagram-ready है।

दूर-दूर से आये भक्त – ट्रैवल नहीं, तीर्थ है ये!

रामलला के दर्शन के लिए भक्त लाइन में हैं, लेकिन कोई थका नहीं – क्योंकि भावना का नेटवर्क 5G से तेज़ चलता है।

अयोध्या अब सिर्फ शहर नहीं, अनुभव है!

दीपोत्सव 2025 में अयोध्या वो कर रही है जो आजकल दुनिया भूल रही है – परंपरा को गर्व से Celebrate करना। रामराज्य सिर्फ किताबों में नहीं, अब Experience Zone में है।

Ready for the perfect shot?
Next stop – अयोध्या! Where every दीया tells a story.

“मुलाकात टल गई जनाब…” – नित्यानंद राय पहुंचे तो चिराग निकल चुके थे!

Related posts

Leave a Comment