
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में इस बार दिवाली को लेकर खूब हलचल रही। हिंदू छात्र अखिल कौशल ने एएमयू प्रशासन से दिवाली मनाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने इसे मना कर दिया। हालांकि, करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने एएमयू प्रशासन को कड़ा संदेश दिया कि अगर दिवाली मनाने की अनुमति नहीं दी गई तो वे खुद एएमयू परिसर में जाकर दिवाली मनाएंगे।
दिवाली की परमिशन मिली तो खुशी का माहौल
करणी सेना की चेतावनी के बाद एएमयू प्रशासन ने आखिरकार झुकाव दिखाया और हिंदू छात्रों को दिवाली मनाने की परमिशन दे दी। यह हिंदू छात्रों के लिए बड़ी जीत मानी जा रही है। इससे पहले इसी साल होली के मौके पर भी हिंदू छात्रों को अनुमति नहीं मिली थी, लेकिन करणी सेना के ऐलान के बाद प्रशासन को रुख बदलना पड़ा था।
ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान का संदेश: एएमयू में सबका धर्म, सबका त्योहार
करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने कहा, “एएमयू शिक्षा का मंदिर है, यहां सभी धर्मों के छात्र पढ़ते हैं। सभी को अपने त्योहार धूमधाम से मनाने का अधिकार है। हम हिंदू छात्रों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।”
