
बरसाना क्षेत्र में करवाचौथ पर वो हुआ जो आमतौर पर TV सीरियल में भी कम ही दिखता है। थाना जमुनापार का एक युवक अपनी विधवा प्रेमिका के साथ होटल में “लव का पंचनामा” कर रहा था — लेकिन साजिश से पहले सच्चाई का चांद उसकी बीवी ने देख लिया।
पीछा करके निकाली पोल, होटल बना ‘करवा-कांड’ का मंच
पत्नी को पहले से ही अपने “व्रती” पति की वफादारी पर शक था। करवाचौथ के दिन जब पति लुका-छिपी करते हुए होटल पहुंचा, तो पत्नी और साली ने जासूसों जैसी चतुराई दिखाई।
जैसे ही होटल का दरवाजा खुला — रौशनी में छल दिखा, और साथ ही दिखी प्रेमिका के साथ पति की “बाधा रहित” प्रेम लीला।
चप्पल-घूंसे, बहनों की जोड़ी, और भागती प्रेमिका
बस फिर क्या था — पत्नी और साली ने मिलकर पति को होटल से खींचकर सड़क पर लाया और उसकी “जनता दर्शन वाली” पिटाई शुरू कर दी।
थप्पड़, चप्पल, लात-घूंसे, और तमाशबीनों की हूटिंग — सबकुछ जैसे एक लाइव ड्रामा का हिस्सा बन गया।
किसी शरारती राहगीर ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बना डाला और फिर… “क्लिप चली और इज्ज़त फिसली”
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, और मीम्स की बाढ़ आ गई है।
प्रेमिका ने दिखाई दौड़, पुलिस को दिखी फुर्ती
भीड़ देख प्रेमिका तो फिल्मी स्टाइल में “जान बचाकर भागी”, और कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने बचा-पचा कर मामला शांत करवाया।
पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई जरूर होगी। लेकिन फिलहाल मामला पब्लिक कोर्ट में चल रहा है — और वहां “जमानत” नहीं मिलती।

करवाचौथ का नया संदेश:
पति को भूखा रखो, लेकिन होटल चेक करना न भूलो!
इस घटना ने करवाचौथ की परंपरा को एक नई साजिशनुमा ताजगी दे दी है — जहां व्रत रखने वाली महिलाएं अब चांद से पहले पति के फोन में ‘लोकेशन ऑन’ करके ही व्रत खोलेंगी।
कहते हैं प्यार में धोखा बर्दाश्त नहीं होता, और जब वो करवाचौथ जैसे ‘पवित्र’ दिन हो, तो चप्पल का प्यार ज़रूर पड़ता है। अब पुलिस की कार्रवाई हो या नहीं, लेकिन ये मामला कई रिश्तों की धुलाई और सोशल मीडिया की सफाई जरूर कर गया।