रविवार + छोटी दिवाली + सूर्य प्रभाव = Numerology का धमाका!

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

आज है 19 अक्टूबर, रविवार और साथ ही छोटी दिवाली! Coincidentally, आज का दिन है सूर्य देव का और सूर्य का अंक होता है 1। यानी आज अंक 1 के स्वामी भी एक्टिव मोड में हैं। तो चलिए, बिना कोई commercial break के जानते हैं आज के मूलांक-वार भविष्यफल – थोड़ा सटायर, थोड़ा सीरियस लेकिन 100% दिलचस्प!

मूलांक 1 – सूर्य का स्पेशल आशीर्वाद

आज का दिन आपके लिए Bright Mode में ऑन है। कामों में जो भी अड़चनें थीं, वो दूर हो जाएंगी। बिज़नेस में न्यू इनकम सोर्सेस मिल सकते हैं। फैमिली के साथ मस्ती-मज़ाक का मूड बन सकता है और पार्टनर के साथ “No complaints, only romance” वाला दिन रहेगा।

Bonus Tip: आज कोई बड़ा फैसला लेने से ना हिचकें – सूर्य देव का Wifi फुल नेटवर्क में है।

मूलांक 2 – डबल फायदा, थोड़ा इमोशनल ड्रामा

दिन आपके फेवर में है, काम पूरे होंगे और जेब में पैसे आने के योग बनेंगे। लेकिन… किसी पुराने समाचार या कॉल से मूड थोड़ा off हो सकता है। फिर भी, वर्कप्लेस पर तारीफ मिलेगी, और डिसीजन लेने की पावर आज Superman मोड में रहेगी।

Satire Alert: हर कोई आपके आइडियाज सुन रहा है, बस बॉस को छोड़कर

मूलांक 3 – सरकारी नौकरी या जैकपॉट?

आपका ज्ञान आज गोल्डन की तरह चमकेगा। नौकरी में प्रमोशन या सरकारी जॉब का कोई ऑफर मिल सकता है। फैमिली और लाइफ पार्टनर के साथ टेंशन-फ्री टाइम बितेगा।

Pro Tip: आज का दिन है “Apply All Opportunities” बटन दबाने का।

मूलांक 4 – ध्यान रहे: “No Risk Mode”

पैसा अटक सकता है, मूड चिढ़चिढ़ा हो सकता है और किसी के साथ वाद-विवाद का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल सकता है। ऐसे में जितना हो सके, Low-key रहना बेहतर रहेगा।

Satirical Suggestion: आज की कुंजी – “Silence is not only golden, it’s profit-saving too!”

मूलांक 5 – आज आपका ‘लकी 5’ दिन है

सभी काम जैसे रजाई में पड़े-पड़े पूरे हो सकते हैं। इनकम के नए रास्ते खुलेंगे लेकिन पैसों की बर्बादी ना करें, नहीं तो दिवाली के बाद दिवाला निकल सकता है।

Hint: सोच-समझकर खर्च करें, बैंक बैलेंस भी इंसान की तरह Feelings रखता है।

मूलांक 6 – आज आपका नंबर थोड़ा स्लिप हो सकता है

बिज़नेस में अपॉर्च्युनिटी छिन सकती है। फ्रेंड्स से विवाद और इनकम में लीकage के चांस हैं। पॉजिटिव सोचें और बीवी से दिल की बात करें – कभी-कभी “Sorry” भी इलाज होता है।

Reminder: आज “तू-तू, मैं-मैं” करने की बजाय Netflix देखो, नुकसान कम होगा।

मूलांक 7 – High Profile कनेक्शन मिलेगा

बिज़नेस में कोई बड़ा लिंक बन सकता है और रुका हुआ पैसा भी लौट सकता है। नौकरी वालों को तारीफ और बोनस दोनों मिल सकते हैं।

Smart Tip: नेटवर्किंग आज आपको नेटवर्थ तक ले जा सकती है!

मूलांक 8 – सेहत + पैसा = डबल अलर्ट

जल्दबाज़ी में फैसले ना लें, खासकर पैसा और हेल्थ को लेकर। पेट पूजा पर ध्यान दें, वरना पेट ही पूजा करेगा।

Warning: आज “Don’t be impulsive, be impressive” वाला मूड अपनाएं।

मूलांक 9 – Jackpot अलर्ट!

रुका हुआ पैसा वापस आएगा, व्यापार में बूम आ सकता है और कहीं घूमने का प्लान भी बन सकता है। लाइफ पार्टनर के साथ Love is in the air वाली feeling आएगी।

Reminder: आज आपकी पॉजिटिव एनर्जी के आगे मुसीबतें घुटनों पर आ जाएंगी।

छोटी दिवाली स्पेशल मैसेज

हर अंक का अपना असर होता है, पर मेहनत का कोई मुकाबला नहीं।“आज छोटी दिवाली है, तो बुराईयों का दीया बुझाइए और अच्छे कर्मों का दीप जलाइए।

तालिबान अब “भारत के एजेंट”? पाकिस्तान का नया राग!

Related posts

Leave a Comment