रूस के हथियारों में ‘वसुधैव कुटुम्बकम’- ज़ेलेंस्की का नया खुलासा

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

रविवार को एक बार फिर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने दुनिया को चौंका दिया – लेकिन इस बार सिर्फ़ ड्रोन हमलों की गिनती से नहीं, बल्कि उन ड्रोन के पुर्जों के ‘देशी-विदेशी’ मिक्सचर से!

एक हफ़्ते में 1500+ ड्रोन हमले! – रूस ने लॉन्च किया ‘Udan Khatola v7.0’

ज़ेलेंस्की ने कहा कि सिर्फ इस हफ़्ते, रूस ने यूक्रेन पर 1500+ ड्रोन हमले, 1280 हवाई बम और 50 से अधिक मिसाइलें दागीं। यानि रूस अब ‘आर्ट ऑफ वॉर’ नहीं, ‘फुल टाइम फ़ायरवर्क्स शो’ चला रहा है।

रूस के हथियारों में 132,000+ विदेशी पुर्जे

ज़ेलेंस्की का अगला खुलासा, “इन हथियारों में 132,000 से ज़्यादा पुर्जे पाए गए हैं जो कि अमेरिका, यूरोप, जापान, चीन, और दर्जनों अन्य देशों के बने हैं।”

मतलब – रूस का युद्ध ‘लोकल’ नहीं, ग्लोबल सपोर्टेड है। सस्ते पुर्जे, महंगा युद्ध!

रूस को रोको

ज़ेलेंस्की ने चेतावनी दी, “अगर रूस को अब भी रोका नहीं गया, तो अगला नंबर यूरोप या इंडो-पैसिफ़िक का हो सकता है।” यूएन और G20 तक सोच में पड़ गए हैं – रूस की DIY हथियार वर्कशॉप पर कौन सा टेक्स लागू करें?

दावा vs इंकार: भाड़े के सैनिकों का ‘Made in Somewhere’ मुद्दा

अगस्त में ज़ेलेंस्की ने कहा था कि रूस की ओर से चीन, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान और अफ़्रीकी देशों के भाड़े के सैनिक लड़ रहे हैं। पाकिस्तान ने तुरंत कहा – “हमसे ना हो पाएगा”। इसके बाद अक्टूबर 2024 में रिपोर्ट आई कि उत्तर कोरिया के सैनिक भी रूस के लिए मैदान में हैं। कोरियन BBQ के बाद अब वॉर भी एक्सपोर्ट हो रहा है!

युद्ध अब सिर्फ गोलियों का नहीं, ग्लोबल सप्लाई चेन का खेल है।

अगर आने वाले दिनों में रूस के हथियारों पर “Assembled Globally, Fired Locally” लिखा मिले – तो चौंकिए मत।

“7 युद्ध रोके हैं, 7 नोबेल तो बनते हैं!” – ट्रंप बाबा की बड़ी मांग

Related posts

Leave a Comment