
बहराइच की त्रासदी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को खुद भरथापुर पहुंचे। यहां उन्होंने नाव दुर्घटना में अपनों को खो चुके परिवारों से मुलाकात की, संवेदना व्यक्त की और हर परिवार को ₹4 लाख की राहत राशि का चेक सौंपा। उन्होंने कहा — “इस दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ है। किसी को भी बेसहारा नहीं छोड़ा जाएगा।”
सीएम ने हवाई सर्वेक्षण कर घटनास्थल का जायजा लिया और अफसरों को राहत व पुनर्वास कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
एक महीने में होगा विस्थापन, 21.55 करोड़ स्वीकृत
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भरथापुर के सभी प्रभावित परिवारों का पुनर्वास एक माह के भीतर पूरा हो जाना चाहिए।
इसके लिए ₹21 करोड़ 55 लाख की राशि पहले ही स्वीकृत की जा चुकी है।
उन्होंने कहा — “हर विस्थापित परिवार को अपने गांव के नाम पर कॉलोनी बनाकर बसाया जाएगा, जिसमें बिजली, पानी, सड़क और आवास की पूरी सुविधा होगी।”
गांव के नाम पर नई कॉलोनियां — ‘भरथापुर कॉलोनी मॉडल’
सीएम योगी ने अफसरों से कहा कि भरथापुर की तर्ज पर अन्य संवेदनशील गांवों को भी विस्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
उन्होंने कहा कि ऐसी कॉलोनियों को गांवों के नाम से पहचान दी जाए ताकि लोग अपनी जड़ों से जुड़ाव महसूस करें।
साथ ही शासन को निर्देश दिया गया कि विस्थापन के लिए आवश्यक बजट शीघ्र स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया जाए।

“सरकार आपके साथ खड़ी है” — CM योगी ने दिलाया भरोसा
पीड़ित परिवारों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार केवल संवेदना नहीं, बल्कि ठोस सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने अफसरों से कहा कि राहत, पुनर्वास और बुनियादी सुविधाओं की आपूर्ति में कोई कोताही न हो।
“हर परिवार को नया घर, सुरक्षित जगह और बुनियादी सुविधाएं समय पर दी जाएं — यही सच्ची संवेदना है।”
जंगलों के बीच रहने वालों को भी मिलेगा सुरक्षित ठिकाना
सीएम योगी ने निर्देश दिया कि जो लोग घने जंगलों में रहने को मजबूर हैं, उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर तत्काल विस्थापित किया जाए।
उन्होंने कहा कि यह न केवल मानवीय कर्तव्य है, बल्कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से भी आवश्यक कदम है।
सीएम योगी की यह यात्रा केवल संवेदना जताने का कार्यक्रम नहीं थी, बल्कि एक व्यवस्थित पुनर्वास मिशन की शुरुआत थी।
जहां सरकार “राहत” से आगे बढ़कर “पुनर्निर्माण” की सोच पर काम कर रही है।
Raja Raghuvanshi Murder Case: कोर्ट में सोनम समेत पांच आरोपी दोषी
