
लखनऊ में युवा लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इस नई टीम में कुल 10 पदाधिकारी शामिल किए गए हैं, जिसमें पार्टी ने संगठन को और मजबूत बनाने का दावा किया है।
अध्यक्ष बने कृष्ण कुमार रघुवंशी
पार्टी की लखनऊ यूनिट की कमान कृष्ण कुमार रघुवंशी के हाथों में होगी। रघुवंशी को अध्यक्ष बनाए जाने से युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है। वह पहले भी कई सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।
मीडिया प्रभारी सौरभ शर्मा
नई टीम में सौरभ शर्मा को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शर्मा सोशल मीडिया और जनसंपर्क के क्षेत्र में माहिर माने जाते हैं, और पार्टी की आवाज़ को जन-जन तक पहुँचाने में उनकी अहम भूमिका रहेगी।
अन्य प्रमुख पदाधिकारी
इस कार्यकारिणी में कुल 10 पदाधिकारी हैं, जिनके नाम और जिम्मेदारियां पार्टी ने जारी की है। बताया जा रहा है कि सभी चुने गए सदस्य युवा, ऊर्जावान और ज़मीन से जुड़े कार्यकर्ता हैं।
मिशन 2027 की तैयारी शुरू
पार्टी ने साफ कर दिया है कि यह कार्यकारिणी आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। मिशन 2025 के तहत पार्टी ने संगठन को निचले स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया है।
चिराग ने फिर घेरा नीतीश सरकार को – बिहार में कानून व्यवस्था ICU में