“28 हज़ार रन- रन मशीन ऑन Fire! Kohli ने Sangakkara को छोड़ा पीछे”

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार Virat Kohli ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
Vadodara में New Zealand के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में कोहली ने 28,000 International Runs पूरे कर लिए। यह उपलब्धि उन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे elite क्लब में शामिल करती है।

Sangakkara पीछे, अब सिर्फ़ Sachin आगे

इस पारी के साथ Virat Kohli ने Sri Lanka के दिग्गज Kumar Sangakkara को पीछे छोड़ दिया। इंटरनेशनल रनों की लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए। अब इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ़ एक नाम है — Sachin Tendulkar 

Numbers Don’t Lie

आंकड़ों के मुताबिक़

  1. Sachin Tendulkar: 34,357 International Runs
  2. Kumar Sangakkara: 28,016 Runs
  3. Virat Kohli: 28,000+ Runs

रविवार को मैच से पहले Kohli के नाम 27,975 रन दर्ज थे, जो इस मैच में milestone में बदल गए।

Consistency का दूसरा नाम: Kohli

तीनों formats (Tests, ODIs, T20Is) में लंबी कंसिस्टेंसी, high pressure performances, और hunger for रन्स। Kohli को सिर्फ़ एक बल्लेबाज़ नहीं, बल्कि modern-era का benchmark बनाते हैं।

सवाल सिर्फ़ एक है — Sachin का रिकॉर्ड कब और कैसे खतरे में आएगा?

‘Trump का भी पतन होगा’ — Khamenei का सबसे तीखा हमला

Related posts

Leave a Comment