Scanner या संस्कार? मंदिर में Metal Detector को प्रणाम करते दिखे भक्त!

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को हैरानी और मुस्कान—दोनों दे दी है। क्लिप में देखा जा सकता है कि मंदिर में प्रवेश से पहले लगे एक metal detector को कुछ श्रद्धालु स्पर्श कर रहे हैं, सिर झुका रहे हैं और हाथ जोड़कर प्रणाम जैसा gesture कर रहे हैं।

वीडियो में सुरक्षा जांच सामान्य रूप से चलती रहती है, लेकिन श्रद्धालुओं का यह व्यवहार चर्चा का विषय बन गया है—क्योंकि डिवाइस को किसी पवित्र वस्तु की तरह treat किया जाता दिख रहा है।

What the Video Shows (Alleged)

हालांकि वीडियो की स्थान और तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन क्लिप में साफ़ दिखता है कि Metal detector मंदिर के गेट पर लगा है। कुछ श्रद्धालु उसके ऊपर हाथ रखकर झुकते हैं। Security process बिना रुके जारी रहता है। यानी technology और tradition का ऐसा संगम, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी।

Collective Behaviour या Momentary Confusion?

Social media users और behavioural experts इस घटना को collective behaviour से जोड़कर देख रहे हैं।

Experts का कहना है कि कई बार लोग queue में दूसरों की नकल करने लगते हैं। बिना स्पष्ट कारण, एक action shared ritual बन जाता है। Context धार्मिक हो, तो gesture जल्दी “symbolic” लगने लगता है।

“Humans copy before they question.”
— यही इस वीडियो की सबसे बड़ी सीख बताई जा रही है।

कभी घंटी, कभी दीया… और अब security scanner — आस्था रास्ता ढूंढ ही लेती है।

कांग्रेस का Bulldozer? Karnataka Action ने मचा दिया Political Storm

 

Related posts

Leave a Comment