
वियतनाम कई दिनों से ऐसी बारिश झेल रहा है, जैसे बादल भी कह रहे हों—“Full Power में बरसेंगे!”
नतीजा—देश में बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम 90 लोगों की मौत, और 12 लोग अभी भी लापता। सरकार के अनुसार, 1,86,000 घर पानी में डूबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए और 30 लाख से ज्यादा मवेशी बह गए।
Countrywide नुकसान इतना बड़ा है कि राहत टीमों के पास भी राहत कम और चुनौतियाँ ज्यादा हैं।
डाक लाक प्रांत: पहाड़ भी खिसके, ज़िंदगी भी
एएफ़पी के मुताबिक, पहाड़ी इलाका Dak Lak इस संकट का ग्राउंड ज़ीरो बन गया है— जहाँ 16 नवंबर से अब तक 60 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। पहाड़ों का फिसलना, घरों का बह जाना और गांवों का कट जाना—यहां हालात किसी disaster movie से कम नहीं दिख रहे।
PM फाम मिन्ह चिन्ह की वर्चुअल इमरजेंसी मीटिंग—even from G20
प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह अभी South Africa में G20 Summit अटेंड कर रहे हैं, पर संकट इतना बड़ा कि उन्होंने रविवार सुबह एक वर्चुअल इमरजेंसी मीटिंग आयोजित कर स्थिति की समीक्षा की। कह सकते हैं— “Diplomacy वहाँ… Disaster यहाँ!”
Climate Change: The Uninvited Villain of Vietnam
वैज्ञानिक साफ चेतावनी दे रहे हैं कि वियतनाम अब जलवायु परिवर्तन की अनिवार्य मार झेल रहा है। Extreme rainfall, sudden landslides और लगातार बढ़ती मौसम संबंधी आपदाएँ बता रही हैं— “Nature is not angry… it’s warning.”

और इस बार वियतनाम को ये चेतावनी भारी कीमत पर समझ आई है।
“अब Women रात में भी काम करेंगी… पर Permission घर से लेनी पड़ेगी!”
