
उस्मान हादी हत्याकांड में बांग्लादेश सरकार का अब तक का दावा कटघरे में खड़ा होता दिख रहा है। ढाका की ओर से यह कहा जाता रहा कि हत्या के बाद आरोपी भारत भाग गए, लेकिन अब मुख्य आरोपी फैसल करीम मसूद का वीडियो सामने आने से पूरे केस ने नया मोड़ ले लिया है।
वीडियो में फैसल करीम मसूद साफ तौर पर कह रहा है कि वह दुबई में मौजूद है, न कि भारत में।
सीधे शब्दों में कहें तो — Geography ही बदल गई।
आरोपी फैसल करीम मसूद का VIDEO: “मैं दुबई में हूं”
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फैसल करीम मसूद दावा करता है कि उसका उस्मान हादी की हत्या से कोई लेना-देना नहीं। हादी से संबंध सिर्फ बिजनेस तक सीमित थे। उसने अलग-अलग समय पर राजनीतिक डोनेशन जरूर दिए, लेकिन हिंसा से कोई संबंध नहीं
फैसल का कहना है कि उसे और उसके परिवार को झूठे केस में फंसाया जा रहा है, और जान बचाने के लिए दुबई जाना पड़ा।
जब कहानी कमजोर पड़ती है, तब वीडियो खुद सबूत बन जाता है।
भारत भागने का दावा क्यों पड़ा कमजोर?
बांग्लादेश ने पहले आरोप लगाया था कि हत्या के बाद आरोपी भारत फरार हो गए। भारत ने आरोपों को सिरे से खारिज किया।

अब वीडियो सामने आने के बाद बांग्लादेश के दावे पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर credibility test शुरू हो गया है
हत्या के बाद फिर भड़का बांग्लादेश
18 दिसंबर को उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन तेज हो गए। कई इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी। सरकार पर राजनीतिक साजिश के आरोप।
उस्मान के भाई शरीफ उमर हादी ने आरोप लगाया कि सरकार के अंदर मौजूद एक खास ग्रुप नेशनल इलेक्शन को derail करने के लिए हत्या की साजिश रच रहा था।
कौन थे उस्मान हादी?
- इंकलाब मंच के प्रवक्ता
- शेख हसीना सरकार विरोधी आंदोलन का बड़ा चेहरा
- 12 दिसंबर को गोली मारी गई
- इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया
- इलाज के दौरान हुई मौत
International Angle: अब सवाल किस पर?
इस केस में अब सवाल उठ रहे हैं:
- क्या भारत को गलत तरीके से घसीटा गया?
- क्या राजनीतिक हिंसा को cross-border narrative देने की कोशिश हुई?
- और क्या सच्चाई अब कैमरे में कैद हो चुकी है?
आरोपों से ज्यादा अब सबूत बोल रहे हैं।
मौत का मोड़! अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 7 की जान गई
