
अगर आप उत्तर प्रदेश में वाहन चला रहे हैं और आपके पास कोई pending चालान है, तो अब इग्नोर करने की आदत छोड़ दीजिए। क्योंकि अब चालान को हल्के में लेना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।
10 अगस्त 2025 से लागू नए नियमों के तहत, यदि किसी ट्रैफिक चालान को एक महीने के भीतर जमा नहीं किया गया, तो उस पर 10% लेट फीस अलग से जुड़ जाएगी।
चालान से डरिए नहीं, WhatsApp पर देखिए!
UP Transport Department ने तकनीक का तड़का लगाते हुए WhatsApp Chatbot सर्विस भी शुरू की है।
नंबर सेव कीजिए: 8005441222
यहां आप अपना ई-चालान देख सकते हैं, जुर्माना भर सकते हैं, और अब बहाना नहीं बना सकते कि “पता ही नहीं चला!”
सवाल: “मुझे चालान मिला ही नहीं…”
UP Govt का जवाब: “भाई, अब तो WhatsApp पर भेजा है!”
चालान भरने में देरी = मोटा जुर्माना
-
पहले: केवल चालान का मूल जुर्माना
-
अब: +10% लेट फीस
-
उदाहरण: ₹1000 का चालान → ₹1100 में बदलेगा (1 महीने बाद)
ये नियम मौसम की तरह बदलने वाले ड्राइवरों के लिए है, जिन्हें “देख लेंगे बाद में” की बीमारी है।
कैसे चेक करें चालान स्टेटस?
-
WhatsApp करें — 8005441222 पर
-
या विज़िट करें —
https://echallan.parivahan.gov.in/ -
वहां डालें —
वाहन नंबर
चालान नंबर
OTP वेरिफिकेशन
और तुरंत जानिए — आपके नाम पर सरकार को कितना प्यारा कर्ज़ है।
36 लाख चालान भेजे जाएंगे — भागना नहीं, भरना पड़ेगा
परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह के अनुसार:

-
WhatsApp से 36 लाख नोटिस भेजे जाएंगे
-
2024-25 में ही 27 लाख चालान जारी हुए
-
जुर्माना राशि लगभग ₹1400 करोड़
-
जिनके मोबाइल नंबर गलत या मिसिंग हैं — उन्हें कानूनी कार्रवाई का तोहफा मिलेगा
चालान नहीं भरा? तैयार रहिए…
-
RC ब्लॉक हो सकती है
-
ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हो सकता है
-
कोर्ट समन भी आ सकता है
-
और… मोहल्ले में बदनामी तो फ्री है ही!
UP में चालान = EMI जैसा अगर समय पर ना भरा तो ब्याज़ समेत भरना पड़ेगा।
अंतिम सलाह:
“अगर चालान कट गया है, तो WhatsApp से मिलाइए, और ऑनलाइन भर के सरकार से दोस्ती बचाइए!”
वरना हो सकता है अगली बार ट्रैफिक पुलिस आपको कहे — “चलो जी, आज तो लेट फीस के साथ मिलेंगे!” दोस्तों को टैग कर उन्हें पेंडिंग चालान की याद दिलाएं।
