
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने पुलिस कॉन्फ्रेंस में सरकार और पुलिस की Crime Control Achievements का विस्तृत रिपोर्ट कार्ड पेश किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की “Zero Tolerance Policy” केवल नारा नहीं, बल्कि ground-level execution बन चुकी है।
“Crime, Criminal और Organized Crime के खिलाफ सख्त निर्देशों का असर साफ दिख रहा है।” – DGP Rajeev Krishna
Numbers Don’t Lie: Crime Rate में ऐतिहासिक सुधार
डीजीपी के अनुसार हर साल लगभग 7 लाख अपराधियों की गिरफ्तारी। जुलाई 2023 से अब तक 1,25,985 दोषसिद्धि। 79 अपराधियों को मृत्युदंड। 2025 में 48 दुर्दांत अपराधी मुठभेड़ में ढेर। Operation Conviction के जरिए न्यायिक प्रक्रिया को तेज कर अपराधियों को सजा दिलाई गई।
Big Drop in Crime: UP का बदला हुआ चेहरा
अपराध के आंकड़ों में आई गिरावट चौंकाने वाली है डकैती में 91% कमी। बलात्कार के मामलों में 53% गिरावट। NCRB Ranking: Crime Rate में UP अब 20वें स्थान पर। यह आंकड़े उस राज्य की कहानी कहते हैं जिसे कभी “Crime Capital” कहा जाता था।
Cyber Crime पर Tech + Training का वार
DGP ने बताया कि साइबर अपराध से निपटने के लिए 18,000 पुलिसकर्मियों को Cyber ट्रेनिंग, 77,622 मोबाइल नंबर और 17,000+ हैंडसेट ब्लॉक। हर बुधवार Cyber Awareness Program हर थाना स्तर पर।
“Awareness is the strongest antidote against cyber crime.” – DGP
Illegal Conversion, Cow Smuggling और Drug Syndicates पर Action
- 475 अवैध धर्मांतरण केस, 855 गिरफ्तार
- 1,197 गौतस्करी केस, 3,128 आरोपी गिरफ्तार
- ANTF ने 331 गिरफ्तारी
- कफ सिरप सिंडिकेट के मास्टरमाइंड्स पर Red Corner Notice की प्रक्रिया
What’s Next? 2026 Action Plan Ready
आने वाले साल के लिए विशेष फोकस:
- Mission Shakti
- Cyber Crime Control
- Road Accident Reduction Plan
मकसद साफ है — Law & Order को और मजबूत बनाना।
पहले FIR नहीं होती थी, अब Conviction Fast Track
पहले कहा जाता था — “अपराध कर लो, कुछ नहीं होगा” अब माहौल है — “Crime मत करो, वरना सिस्टम खुद ढूंढ लेगा”
यही है UP का New Policing Model।
कफ सिरप माफिया पर Zero Tolerance! सोनभद्र में 4 फरार तस्करों पर इनाम

