
उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है। भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव सामने है, लेकिन नाम पर सहमति… अभी भी pending!
भूपेंद्र सिंह चौधरी का कार्यकाल पूरा होने के बाद पार्टी में नया चेहरा चुनने की कवायद शुरू हो चुकी है। हालांकि पार्टी सूत्रों की मानें तो ऊपर-ऊपर discussion चल रहा है, लेकिन अंदर का माहौल कुछ ऐसा है— “सब मानेंगे… पर एक ही नाम पर!”
नामांकन का दिन: 13 दिसंबर—लेकिन Competition Zero Expected
प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने UP BJP अध्यक्ष चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। अब जरा टाइमिंग देखिए, और राजनीति की सादगी पर मुस्कुराइए—
13 दिसंबर (2 PM – 3 PM)
नामांकन जमा होगा
(One-hour window… लेकिन शायद एक ही फॉर्म!)
13 दिसंबर (3 PM – 4 PM)
Scrutiny
(फॉर्म एक ही होगा तो checking भी instant coffee जैसी!)
13 दिसंबर (4 PM – 5 PM)
वापसी की प्रक्रिया
(वापस कौन लेगा? नामांकन है ही एक!)

Formal Announcement: 14 दिसंबर—नाम आयेगा सामने!
सबसे महत्वपूर्ण पल 14 दिसंबर दोपहर 1 बजे आएगा, जब नए प्रदेश अध्यक्ष का formal ऐलान किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि इस बार पार्टी चाहती है कि कोई दूसरा नामांकन न हो, ताकि election एक तरह से selection बन जाए।
यानी— “चुनाव होगा, लेकिन मुकाबला नहीं।”
Party Strategy: Unity का full-on शो?
BJP इस चुनाव को पूरी seriousness और unity-show में बदलना चाहती है। बड़े नेता मौजूद रहेंगे, माहौल गरिमामय होगा, और सबकी नज़रें इसी पर होंगी कि नया अध्यक्ष कौन बनेगा।
राजनीति watchers के अनुसार, “नाम भले देर से आए, लेकिन सस्पेंस का मसाला पूरा है।”
13 महीने का ट्रायल… और महाराजगंज हिंसा केस में एक को फांसी, 9 उम्रकैद
