‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एकजुट NDA, मोदी के नेतृत्व को मिला सराहना प्रस्ताव

अजमल शाह
अजमल शाह

देश की राजधानी दिल्ली में आज अशोका होटल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के 20 मुख्यमंत्री, 18 उपमुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्री शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का मुख्य फोकस सुशासन, सुरक्षा, और आगामी नीतिगत दिशा पर रहा। बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा हुई, जिसके लिए एक सराहना प्रस्ताव भी पारित किया गया।

गाँव-गाँव अब खुद लिखेगा विकास की नई कहानी

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की सामरिक क्षमता का उदाहरण

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बैठक में उपस्थित नेताओं ने सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व की सराहना की। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव में कहा गया कि यह ऑपरेशन भारतीय जनता के मनोबल को एक नई ऊँचाई तक ले गया है। उन्होंने कहा,

“हमसे जो टकराएगा, वह बर्बाद हो जाएगा — यह सिर्फ कहावत नहीं, अब हकीकत है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की नई सैन्य रणनीति और जवाबदेही की मिसाल बताते हुए कहा कि भारत अब हर चुनौती का माकूल जवाब देने में सक्षम है।

सुशासन और सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा

बैठक में केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि सुशासन, विकास योजनाएं, और राज्य स्तर की कल्याणकारी नीतियों पर भी व्यापक विचार-विमर्श हुआ। विभिन्न मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में चल रही योजनाओं की प्रस्तुतियां दीं जिनमें डिजिटल गवर्नेंस, महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और आधारभूत ढांचे पर विशेष जोर रहा।

जातिगत गणना और सामाजिक समावेशन

जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा हुई, जहां विभिन्न नेताओं ने डेटा-संचालित नीति निर्माण के पक्ष में अपने विचार रखे। इस विषय पर सरकार एक समग्र रणनीति बना रही है जिससे सामाजिक समावेशन को बल मिल सके।

मोदी सरकार 3.0 के एक वर्ष की समीक्षा

बैठक में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर उपलब्धियों की समीक्षा की गई। केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे ‘विकसित भारत मिशन’, ‘मेक इन इंडिया 2.0’, ‘डिजिटल इंडिया एक्सपेंशन’ आदि को प्रमुखता से रेखांकित किया गया।

योग दिवस और भारत की सॉफ्ट पावर

इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 10वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने योग को भारत की सांस्कृतिक सॉफ्ट पावर बताते हुए सभी राज्यों से अधिक से अधिक जनभागीदारी की अपील की।

जम्मू-कश्मीर हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि

बैठक में 22 अप्रैल 2025 को बैसरन घाटी (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक के प्रारंभ में एक मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।

बैठक के प्रमुख बिंदु एक नजर में:

विषय विवरण
 ऑपरेशन सिंदूर सैन्य सफलता पर सराहना प्रस्ताव
 सुशासन राज्यों द्वारा प्रस्तुत कल्याण योजनाएं
 जातिगत गणना नीति निर्माण हेतु डेटा पर विमर्श
 योग दिवस 10वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय अभियान
 मोदी 3.0 एक वर्ष की समीक्षा और उपलब्धियां
 शहीद श्रद्धांजलि बैसरन घाटी हमले में मारे गए नागरिकों को नमन

भाजपा की रणनीति और विपक्ष को चुनौती

बैठक में जिस प्रकार केंद्र और राज्य सरकारों के समन्वय को मजबूत करने की बात हुई, उससे साफ है कि भाजपा अब 2029 की तैयारी शुरू कर चुकी है। अमित शाह और जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा ने यह संदेश भी दिया कि विकास, सुरक्षा और निर्णायक नेतृत्व ही एनडीए की मूल रणनीति है।

सीट खातिर चिराग के तेवर, NDA में तनातनी- अबकी बार कड़ी सौदेबाजी!

Related posts