अंग्रेज़ी आएगी तो ही एंट्री मिलेगी! ❝ब्रिटेन की भाषा, ब्रिटेन की मर्ज़ी❞

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

अगर आप सोच रहे हैं कि इंग्लैंड में चाय पीने, बारिश सहने और Big Ben के सामने सेल्फ़ी खींचने का सपना जल्द पूरा होगा… तो ज़रा ठहरिए, इंग्लिश कितनी आती है, पहले ये बताइए।

ब्रिटेन सरकार ने साफ कर दिया है कि 8 जनवरी 2026 से जो भी प्रवासी ‘Skilled Worker’, ‘Scale-Up Visa’ या कुछ Graduate Visa के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें A-Level अंग्रेज़ी आनी चाहिए। यानी अब ‘Hello’ और ‘Thank you’ से काम नहीं चलेगा!

गृह मंत्री शबाना महमूद का स्पष्ट संदेश:

“Contribute करो, Confuse मत करो!”

गृह मंत्री शबाना महमूद का बयान आया कुछ इस अंदाज़ में जैसे वो IELTS का पेपर खुद चेक करने वाली हों। “अगर आप इस देश में आते हैं, तो आपको हमारी भाषा सीखनी होगी और समाज में योगदान देना होगा।”

उन्होंने आगे जोड़ा:

“ये देश हमेशा स्वागत करता है, लेकिन अब ‘English To English’ होना ज़रूरी है।” यानि ‘contribution’ का मतलब अब सिर्फ टैक्स भरना नहीं, fluency in English भी होना चाहिए।

आव्रजन कम करना है भाई!

सरकार ने कहा है कि यह फैसला मई 2025 के श्वेत पत्र (White Paper, मतलब बेहद अंग्रेज़ी दस्तावेज़) का हिस्सा है, जिसका मकसद है ब्रिटेन में प्रवासियों की संख्या घटाना

आसान शब्दों में:

“आप अगर यहाँ आ रहे हैं, तो सिर्फ चाय नहीं, ग्रामर भी लीजिए।”

 

नई नीति का सार (No Translation Needed)

वीज़ा टाइप नया इंग्लिश लेवल
Skilled Worker A-Level इंग्लिश अनिवार्य
Scale-Up Visa A-Level इंग्लिश ज़रूरी
Graduate Visa (कुछ) A-Level या Equivalent
  1. Duolingo बंद करें, A-Level की तैयारी शुरू करें।
  2. Shakespeare पढ़िए, slang मत बोलिए।
  3. ‘Mate’ की जगह ‘Sir/Madam’ कहिए।

ब्रिटेन ने साफ़ कर दिया है कि अब सिर्फ स्किल नहीं, स्पोकन स्किल भी ज़रूरी है। यानि अगर आप “London Dreams” देख रहे हैं, तो Oxford Dictionary साथ में रखें।

“राष्ट्रपति तो बन गया हूं… अब दुनिया का महान राष्ट्रपति बनना चाहता हूं!”

Related posts

Leave a Comment