UGC NET रिजल्ट Surprise! एक दिन पहले ही NTA ने दे दिया बड़ा तोहफ़ा

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

NTA ने UGC NET June 2025 का रिजल्ट 21 जुलाई को जारी कर सबको चौंका दिया, जबकि पहले कहा गया था कि रिजल्ट 22 जुलाई को आएगा। उम्मीदवार अब ugcnet.nta.ac.in पर जाकर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

परीक्षा की जानकारी: कब, कैसे और कितने?

  • परीक्षा तिथि: 25 जून से 29 जून 2025

  • मोड: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)

  • शिफ्ट्स: कुल 10

  • शहर: 285

  • उम्मीदवार: 10,19,751

सब्जेक्ट वाइज कटऑफ (उदाहरण के तौर पर Economics और Political Science)

1. अर्थशास्त्र (Economics)

कैटेगरी कटऑफ (JRF) उम्मीदवार (JRF) कटऑफ (NET) उम्मीदवार (NET)
UR 198 56 170 605
OBC 184 38 150 500
EWS 186 11 154 175
कैटेगरी कटऑफ (JRF) उम्मीदवार (JRF) कटऑफ (NET) उम्मीदवार (NET)
UR 244 237 218 2836
OBC 236 136 202 1694
EWS 238 64 200 807

UGC NET June 2025 Result ऐसे करें चेक

  1. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: ugcnet.nta.ac.in

  2. “UGC NET June 2025: Click Here for Scorecard” लिंक पर क्लिक करें

  3. अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें

  4. सिक्योरिटी कोड भरें और ‘Submit’ दबाएं

  5. स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखाई देगा – डाउनलोड करें और प्रिंट लें

रोल नंबर भूल गए? तो क्या करें?

  • रजिस्ट्रेशन ईमेल या SMS में देखें

  • NTA की वेबसाइट पर “Forgot Application Number” विकल्प चुनें

  • OTP के ज़रिए रिकवर करें

अब आगे क्या?

अगर आपने JRF या NET क्वालिफाई किया है, तो यह PhD, रिसर्च या कॉलेज लेक्चरशिप के दरवाज़े खोलता है। आगे की प्रक्रिया जैसे ई-सर्टिफिकेट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए NTA की अपडेट्स को फॉलो करते रहें।

राहुल गांधी की सिख टिप्पणी पर कोर्ट की फटकार, अब चलेगा मामला

Related posts

Leave a Comment