“ये कैसी देशभक्ति?” – उद्धव ठाकरे का केंद्र पर सवाल

भोजराज नावानी
भोजराज नावानी

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पर्यावरणविद और नवाचारकर्ता सोनम वांगचुक की एनएसए के तहत गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है।

उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने भारतीय सेना के लिए सौर टेंट जैसी टेक्नोलॉजी विकसित की, आज उसे राष्ट्रविरोधी करार देकर जेल भेज दिया गया, जबकि दूसरी ओर, पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना देशभक्ति बन चुका है!

“सौर टेंट इनोवेशन के लिए जेल और पाकिस्तान से मैच? Logic कहां है?”

ठाकरे ने सवाल उठाया:

“जो हमारी सेना के लिए काम कर रहा है, उसे देशद्रोही बता रहे हो? और जो देश में आतंकी भेजता है, उसके साथ क्रिकेट खेलते हो? क्या ये दोहरा मापदंड नहीं?”

उन्होंने साफ तौर पर भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल के बहिष्कार की अपील भी की, जो रविवार को खेला जाना है।

सोनम वांगचुक कौन हैं? और क्यों गिरफ्तारी?

सोनम वांगचुक वही व्यक्ति हैं जिनसे प्रेरित होकर फिल्म 3 Idiots का फुंसुख वांगड़ू कैरेक्टर बना था। उन्होंने लद्दाख जैसे दुर्गम इलाकों में तैनात सैनिकों के लिए सोलर-हीटेड टेंट बनाए। शिक्षा, पर्यावरण और स्वदेशी टेक्नोलॉजी के बड़े समर्थक माने जाते हैं। फिलहाल, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में हैं और जोधपुर जेल में बंद हैं

पाकिस्तान से क्रिकेट बनाम देशभक्ति – राजनीति गरमाई

ठाकरे का यह बयान उस समय आया है जब भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के साथ ही देशभक्ति बनाम मनोरंजन की बहस फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।

उन्होंने तंज भरे अंदाज़ में कहा:

“सैनिकों को सौर ऊर्जा दो, देश से प्यार जताओ… पर आज की सरकार को लगता है कि स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम को ताली दो, वही असली देशप्रेम है!”

“मैच देखना बंद करो, आंखें खोलो!”

उद्धव ठाकरे ने सीधे तौर पर जनता से अपील की:

“रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करें। अगर देश के लिए कुछ करना है, तो ज़रूरी है कि हम दोहरे मापदंडों को नकारें।”

सिर्फ सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का नहीं, सोच के स्तर का है

जहां एक ओर देशभक्ति के नारे लगाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर देश के लिए काम करने वाले लोग जेल भेजे जा रहे हैं
ठाकरे का बयान इस बात का संकेत है कि अब देशभक्ति की परिभाषा भी राजनीतिक लाइन के हिसाब से बदल रही है

गोल्डन गर्ल शीतल! दुनिया की नंबर 1 को 146-143 से किया ढेर

Related posts

Leave a Comment