ट्रंप बोले- “डॉलर राजा है”, ब्रिक्स वालों पर ठोका टैरिफ टैक्स

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर इंटरनेशनल मंच पर धमाके के मूड में हैं। इस बार उन्होंने ब्रिक्स (BRICS) देशों पर अपना ट्रेड हथौड़ा चला दिया है।

ब्राजील पर 50% टैरिफ और भारत समेत बाकी सदस्यों पर 10% का ऐलान कर ट्रंप ने कह दिया है – “डॉलर राजा है, जो इसे चुनौती देगा, उसे टैक्स की चक्की में पीसा जाएगा।”

ब्राजील को मिला स्पेशल ऑफर – 50% टैक्स!

ट्रंप ने ब्राजील को टारगेट करते हुए ना सिर्फ टैरिफ बढ़ा दिए बल्कि खुलेआम सोशल मीडिया पर जायर बोल्सोनारो के मुकदमे को “राजनीतिक प्रतिशोध” बताया। याद दिला दें कि बोल्सोनारो पर सत्ता परिवर्तन के समय दंगे भड़काने का आरोप है।

और ट्रंप साहब?
खुद अमेरिका में मुकदमों से घिरे हैं — शायद “Birds of a feather tweet together!”

ब्रिक्स वालों को चेतावनी: टैक्स या ट्रबल

ट्रंप ने साफ कर दिया है:

“ब्रिक्स डॉलर को कमजोर करने का गठबंधन है, जो भी इसका हिस्सा है, उसे टैरिफ देना होगा!”

इस लिस्ट में शामिल हैं भारत, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका – और ट्रंप की नजर में ये सब ‘डॉलर दुश्मन मंडली’ हैं।

भारत: दोस्ती अपनी जगह, टैरिफ अपनी जगह!

भारत को लेकर पूछे गए सवाल पर ट्रंप बोले –

“कोई रियायत नहीं मिलेगी, भारत को भी 10% टैक्स देना होगा।”

बता दें कि भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की बातचीत चल रही है। कुछ जानकारों का कहना है कि ट्रंप “डील” के बहाने “डंडा” दिखा रहे हैं।

अगर डील नहीं हुई, तो भारत पर और टैक्स लग सकता है — और फिर भारत भी बदले में “मसालेदार” जवाब दे सकता है। लेकिन अभी संतुलन बनाए रखने की नीति पर चलने की उम्मीद है।

टैरिफ लिस्ट में कौन-कौन शामिल?

अब तक ट्रंप की टैक्स मार से कौन-कौन पका है:

  • म्यांमार

  • लाओस

  • बांग्लादेश

  • सर्बिया

  • कंबोडिया

  • जापान

  • दक्षिण कोरिया

  • मलेशिया

  • और अब ब्रिक्स के देश भी शामिल हो गए।

ब्रिक्स समिट में इन ऐलानों को WTO के नियमों के खिलाफ बताया गया है, लेकिन ट्रंप के ट्विटर (या X) पर तर्क कुछ और ही हैं:

“मेरी डील मेरी मर्जी!”

क्या होगा आगे?

  1. चीन और रूस पर टैरिफ पहले से भारी है।

  2. भारत पर दबाव बनेगा लेकिन अमेरिका शायद रणनीतिक रिश्ते खराब नहीं करना चाहेगा।

  3. डॉलर को बचाने के नाम पर ट्रंप ग्लोबल ट्रेड को झटका दे सकते हैं।

Vadodara Bridge Collapse Update: 15 की मौत! NDRF जुटी

ट्रंप का टैरिफ गेम असली में “शतरंज” है – हर मोहरा टैक्स से चलता है और हर चाल बोलती है,
“Make Dollar Great Again!”

बात साफ है, ट्रंप का चुनावी मोड चालू है और ब्रिक्स देशों के लिए ये सिर्फ टैक्स नहीं, चेतावनी है —
“ट्रंप टोल टैक्स, वाया ट्रेड!”

Related posts

Leave a Comment