
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump जहां एक तरफ Iran को लेकर aggressive posture अपनाए हुए हैं, वहीं अब उनकी नज़र Greenland पर टिक गई है।
सूत्रों के मुताबिक, Trump administration ने Greenland पर कब्जे की संभावनाओं को लेकर गंभीर तैयारी शुरू कर दी है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे ऑपरेशन की planning की जिम्मेदारी Joint Special Operations Command (JSOC) को सौंपी गई है।
मतलब साफ है— बात अब सिर्फ बयानबाज़ी की नहीं, रणनीति की है।
US Congress में पेश हुआ ‘Greenland Annexation Bill’
इस बीच अमेरिकी संसद में एक बड़ा political move सामने आया है। Republican Party के Florida से सांसद Randy Fine ने
‘Greenland Annexation and Statehood Act’ नाम का बिल पेश किया है।
इस bill में प्रावधान है कि America, Greenland को अपने नियंत्रण में ले सकता है। Trump government, Greenland को US State बना सकती है।
Annexation के बाद development और reforms पर रिपोर्ट पेश करनी होगी। अगर यह बिल पास हो जाता है, तो Trump को Greenland पर कार्रवाई का कानूनी अधिकार मिल जाएगा।
Trump को Greenland क्यों चाहिए? Ice के नीचे Power Game
Trump camp का दावा है कि Greenland US national security के लिए strategic है। Arctic region में China और Russia की बढ़ती मौजूदगी का जवाब है। Military और natural resources दोनों लिहाज़ से अहम है।
लेकिन critics तंज कसते हुए कह रहे हैं— “Iran में तेल, Greenland में बर्फ… लेकिन appetite वही imperial!”
Denmark और Greenland का दो टूक जवाब
Trump की इस मंशा पर Denmark और Greenland ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। Denmark की PM Mette Frederiksen ने साफ कहा, “Greenland is not for sale. This is unacceptable.”

Greenland के PM Jens-Frederik Nielsen ने भी America के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया।
उनका कहना है कि Greenland के भविष्य का फैसला सिर्फ वहां के लोग कर सकते हैं।
Europe Alert Mode में, NATO पर मंडराया खतरा
Trump के Greenland plan ने Europe और NATO को भी चिंता में डाल दिया है।
- Norway
- Sweden
- Finland
- France
सभी ने Denmark और Greenland का समर्थन किया है। Poland के PM Donald Tusk ने चेतावनी दी कि “Greenland पर कब्जे की कोशिश NATO के future को खतरे में डाल सकती है।”
Political experts मानते हैं कि अगर Trump इस मुद्दे पर आगे बढ़ते हैं, तो NATO unity में बड़ी दरार आ सकती है।
World Map बना ‘Trump Wishlist’?
Analysts तंज में कह रहे हैं— “Trump की foreign policy अब Google Maps जैसी हो गई है— Zoom करो, पसंद आया तो claim ठोक दो!”
Iran हो या Greenland, America First अब World First बनता दिख रहा है।
Indore: लापरवाही से डेढ़ माह के बच्चे का अंगूठा कटा, सर्जरी से जोड़ा गया
