लखनऊ के लाल सचिन पांडे ला रहे हैं Star Plus पर ‘तोड़ कर दिल मेरा’-असली प्रेम कहानी

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

Star Plus अब मिडिल क्लास की इमोशनल वाइब्स को सीधे स्क्रीन पर ला रहा है। लखनऊ के लाल सचिन पांडे लेकर आ रहे हैं शो ‘तोड़ कर दिल मेरा’, जो न सिर्फ यूपी में पूरी तरह शूट हुआ पहला शो है, बल्कि छोटे शहर की असली ‘दिल छू लेने वाली कहानी’ भी कहे जाने लगी है।

यह वही Star Plus है जो अब ‘ससुराल ड्रामा’ से आगे बढ़कर ‘सच्चे रिश्तों’ की फील दिखाने वाला है। और इस बार — ना कोई मुंबई सेट, ना कोई बनावटी बैकड्रॉप, बस यूपी का देसी इमोशन और असली गलियां!

अनुरिमा चक्रवर्ती और आशीष राघव की फ्रेश जोड़ी करेगी दिलों पर राज

पहली बार टीवी पर नजर आएंगी अनुरिमा चक्रवर्ती (रोशनी) और आशीष राघव (राज) की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री। अनुरिमा सोशल मीडिया पर पहले ही दिल जीत चुकी हैं, और अब टीवी पर डेब्यू कर रही हैं। वहीं आशीष निभाने जा रहे हैं एक स्ट्रॉन्ग लेकिन इमोशनल हीरो, जो राज तो होगा… पर दिल में दर्द भी रखेगा।

Lucknow की Mitti, Bombay Studios का टच और Star Plus का दम

इस शो की सबसे बड़ी बात — पूरा शूट यूपी में हुआ है! हर फ्रेम में गलियां,  ठंडी हवा और शहर की मिठास झलकेगी। प्रोमो, सुपरहिट है।

शायद Star Plus इस शो से बताना चाहता है — “दिल तोड़ना आसान है, पर दिल जीतने में मेहनत लगती है!”
और यही मेहनत दिखाने वाला है ‘तोड़ कर दिल मेरा’, जिसमें हर एपिसोड एक मिडिल क्लास रिश्ते की छोटी-बड़ी भावनाओं से जूझेगा।

“तोरा बोरा 2.0 लोड हो रहा है!” — पाकिस्तान का तालिबान को ओपन वार्निंग

Related posts

Leave a Comment