
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर स्थित अपने लग्जरी गोल्फ क्लब में वीकेंड एंजॉय कर रहे थे, तभी एक नॉन-इनवाइटेड विमान ने नो-फ्लाई ज़ोन में उड़कर पूरा खेल बिगाड़ दिया।
प्यार, पिस्टल और पेंडिंग जवाब – सोनम-राज अभी जेल में ही रहेंगे
F-16 की ‘हॉलीवुड एंट्री’ – पायलट बोला, “ये कौन आया रे?”
NORAD (North American Aerospace Defense Command) तुरंत हरकत में आया। एक F-16 जेट ने सलमान स्टाइल में एंट्री मारी और विमान के आगे “हेडबट मूव” किया — यानी सामने से ज़ोरदार उड़ान भरते हुए चेतावनी दी।
पायलट को भी लगा कि अब तो “फुल टैंक से खाली कुर्सी तक का सफर” हो जाएगा, तो उसने फौरन विमान को बाहर निकाला।
“घबराइए नहीं, सिर्फ ट्रंप का मूड बिगड़ा है”
NORAD ने जनता को आश्वस्त किया — “किसी तरह की लड़ाई नहीं हुई, सिर्फ एक छोटा-सा रोमांच हुआ। ट्रंप की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगी, बस ‘थोड़ा आसमान हिला था।’“
विमान से कोई खतरा नहीं था, लेकिन “हमें नोटिस देना पड़ा कि नो-फ्लाई ज़ोन मतलब नो एंट्री!”
सेंधमारी बढ़ रही है — नो-फ्लाई ज़ोन बन गया ‘नो-नोसेंस’ ज़ोन
हाल के हफ्तों में ऐसे मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। कई पायलट उड़ान से पहले NOTAM (Notice to Air Missions) पढ़ना भूल जाते हैं, जैसे हम “Terms & Conditions” स्किप कर देते हैं।
अपील:
भाई, उड़ने से पहले गूगल मैप नहीं तो कम से कम उड़ान प्रतिबंध तो देख लिया करो!”
मार्च में भी हो चुका है ‘हवाई रोमांच’
मार्च 2025 में भी एक विमान ने ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास के ऊपर “एक चक्कर लगा ही लिया था।” उस बार भी F-16 ने आकाश में गश्ती लगाकर स्थिति को संभाला था।
“नो-फ्लाई ज़ोन कोई Netflix शो नहीं है जहाँ सब घुस सकते हैं। ये राष्ट्रपति की सुरक्षा का मामला है।”
कानूनी कार्रवाई तय, अगर उड़ान में उड़ गई हो अक्ल
NORAD ने चेतावनी दी कि अगर कोई पायलट जानबूझकर इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करता है, तो सिर्फ हेडबट मूव नहीं, “कानूनी झटका” भी मिलेगा। उड़ान लाइसेंस तो जाएगा ही, बात FBI तक भी पहुंच सकती है।
ट्रंप का नो-फ्लाई ज़ोन बना “हवा-हवाई हाई अलर्ट”
डोनाल्ड ट्रंप की गोल्फ छुट्टियां थोड़ी डिस्टर्ब हो गईं, लेकिन उनकी सिक्योरिटी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि “उड़ते रहो, लेकिन टारगेट जोन से दूर रहो!”
पायलट अब घर पहुंच गया है, F-16 बेस लौट चुका है, और ट्रंप शायद अब गोल्फ की बजाय शतरंज खेलना पसंद करें — कम से कम आकाश से कोई मोहरा नहीं गिरेगा।
“बुद्धि शुद्धि सेवा” शुरू: गंगाजल चढ़ेगा अखिलेश की तस्वीर पर