प्यार, पिस्टल और पेंडिंग जवाब – सोनम-राज अभी जेल में ही रहेंगे

Lee Chang (North East Expert)
Lee Chang (North East Expert)

शिलांग की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश किए गए सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा कुछ बोलना तो दूर, जज की नज़रों से भी आंख नहीं मिला सके। कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी है।

जज साहब ने सेहत का हाल पूछा तो दोनों ने बस हल्का सा “हम ठीक हैं” वाला एक्सप्रेशन दे दिया। जब पूछा गया कि “कुछ कहना है?”, तब दोनों ने वही किया जो अब तक कर रहे हैं — मुंह बंद, मन में प्लान बंद।

शिलांग पुलिस की तफ्तीश – केस को ‘ठोस’ बनाने की जुगत

शिलांग पुलिस पूरे फोकस में है। लगातार पूछताछ चल रही है, ताकि केस को कोर्ट में पेश करने लायक “Netflix-स्टाइल मर्डर मिस्ट्री” से हटाकर, “फैक्ट-आधारित मजबूत केस” बनाया जा सके।

अब तक कुल 8 आरोपी शिलांग जेल में हैं। इनमें विशाल, आकाश, आनंद और सोनम-राज मुख्य चेहरे हैं। बाकी का क्या हुआ? पुलिस कह रही है, “अभी काम चल रहा है बॉस।”

दो मंगलसूत्र और एक Murder – रिश्तों का ये कैसा रिश्ता?

राजा की हत्या के बाद जो सवाल सबसे ज़्यादा वायरल हो रहा है वो यह है कि – “क्या सोनम और राज ने शादी कर ली?”
जवाब अब तक साफ नहीं है, लेकिन दो मंगलसूत्र और Insta स्टोरीज़ कुछ तो कहती हैं।

राजा रघुवंशी की मौत के बाद मामला इमोशनल थ्रिलर बन चुका है। लोग जानना चाहते हैं — “क्या ये मर्डर प्यार में हुआ या प्रॉपर्टी में? या फिर कोई पुराना स्क्रिप्टेड बदला?”

पिस्टल भेजी थी, डाओ से काटा गया – बॉलीवुड लिख रहा है नोट्स!

सूत्रों की मानें तो हत्या के लिए राज ने पिस्टल अरेंज की थी, लेकिन क्राइम सीन पर पिस्टल नहीं चली, डाओ चल गया!

अब यह सवाल उठता है कि हत्या में प्लान ज़्यादा था या इम्प्रोवाइज़ेशन?

परिवार का सवाल: आखिर राजा को क्यों मारा गया?

राजा रघुवंशी का परिवार अब तक पुलिस से यही पूछ रहा है — “आख़िर क्यों मारा गया हमारे बेटे को? और क्या राज़ है राज में?”

बिलकुल वेब सीरीज़ स्टाइल सस्पेंस है, जहां हर एपिसोड के बाद क्लिफहैंगर है और असली जवाब शायद कोर्ट ही देगा।

प्यार, हत्या और जेल – ड्रामा अभी बाकी है!

सोनम और राज की 14 दिन की एक्सटेंडेड जेल यात्रा फिलहाल जारी है। सवाल, सस्पेंस और सोशल मीडिया की कहानियां — सब गर्म हैं।

अगली पेशी में क्या होगा? क्या अब कोई “बड़ा खुलासा” होगा या फिर कोर्ट रूम डायलॉग्स ही मिलेंगे?

फिलहाल, दर्शक बने रहिए — अगली सुनवाई तक…

मरे भी वोट डालें और युवा नागरिकता साबित करें? Welcome to Bihar Elections!

Related posts

Leave a Comment