हर घर नौकरी योजना – तेजस्वी जी का चुनावी स्टार्टअप?

Ajay Gupta
Ajay Gupta

बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी के युवराज तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपनी ‘रोज़गार राग’ छेड़ी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो बोल बोले गए, वो कुछ इस तरह थे जैसे- “हमारी सरकार बनी तो 20 दिन में कानून, और 20 महीने में सरकारी नौकरी हर घर!”

भाई साहब, जितनी जल्दी ये वादा किया गया है, उतनी तेजी से WhatsApp यूनिवर्सिटी में शेयर भी हो गया है।

“Job का जश्न होगा, जीत का नहीं” — तेजस्वी का नारा बना Youth का सपना!

तेजस्वी ने कहा कि इस बार “सरकार हमारी होगी, नौकरी तुम्हारी होगी!”
कहा गया कि “हर युवा की हिस्सेदारी होगी, हर घर की सरकारी भागीदारी होगी।”

इतना सुनते ही कुछ बेरोजगार युवाओं ने LinkedIn पर रिज्यूमे अपडेट करना शुरू कर दिया।

सरकारी नौकरी अब राशन कार्ड की तरह मिलेगा?

तेजस्वी जी का वादा सुनते ही लोग सोच में पड़ गए:

  • घर में 5 लोग हैं, एक नौकरी मिलेगी, बाकी क्या करेंगे?

  • नौकरी नहीं मिली तो अगली बार हर घर सरकार बदली जाएगी?

17 महीने में 5 लाख नौकरियां… फिर भी मलाल?

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब वो 17 महीने की गठबंधन सरकार में थे, तब 5 लाख नौकरियां दी थीं। लेकिन दिल में “नौकरी कम दी, अफसोस ज्यादा” रह गया।

अब वादा है — “पांच साल मिले तो हर घर में सरकारी नौकरी का सर्टिफिकेट टांग देंगे!”

जॉब का जश्न या जुमला का जलवा?

अब देखना ये है कि तेजस्वी यादव का ये ऐलान सिर्फ चुनावी पंच है या सच में प्लानच है?
अगर ये वादा साकार होता है, तो RJD इतिहास बना सकती है।
नहीं तो, वोटर कहेगा:

“तेजस्वी जी, जॉब की बात छोड़िए, जॉब पक्का करिए!”

वोट के बदले वादा या वादे के बदले वोट?

बिहार चुनाव 2025 में युवाओं की नब्ज अब सीधे नौकरी से जुड़ी है। तेजस्वी का दावा मजबूत है, लेकिन अमल… चुनावी नतीजों के बाद ही पता चलेगा।

झाँसी में अपराधी VIP ट्रीटमेंट में, स्पा कांड के आरोपी का ‘रिल्स वाला’ स्वागत

Related posts

Leave a Comment