तेज प्रताप यादव बोले – “मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य मिला”

आलोक सिंह
आलोक सिंह

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और पारिवारिक राजनीति से बाहर कर दिया था। लेकिन, इसके बावजूद तेज प्रताप ने यह साबित किया है कि भावनाओं की डोरें सत्ता की रस्सियों से कहीं ज्यादा मजबूत होती हैं।

‘सिंदूर’ अब सिर्फ मांग का नहीं, सरहद का भी गर्व है

भतीजे के जन्म पर सोशल मीडिया पर दी बधाई

तेज प्रताप ने अपने भाई तेजस्वी यादव के दूसरी बार पिता बनने पर सोशल मीडिया पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा:

“श्री बांके बिहारी जी की कृपा से मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजश्री को बधाई। भतीजे को स्नेहिल आशीर्वाद।”

इस पोस्ट ने परिवार से दूरी की खबरों के बीच भावनात्मक जुड़ाव की तस्वीर पेश की।

सोशल मीडिया पोस्ट बना हंगामे की वजह

24 मई को तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने एक लड़की के साथ 12 साल के प्रेम संबंध का दावा किया। पोस्ट में लिखा था कि वे लंबे समय से इस रिश्ते को सार्वजनिक करना चाहते थे।

हालांकि, कुछ ही घंटों बाद यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया और तेज प्रताप ने बयान दिया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था।

“मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर तस्वीरें एडिट कर बदनाम किया जा रहा है।” – तेज प्रताप यादव

पारिवारिक विवाद, फिर भी रिश्तों में अपनापन

इस पूरे विवाद के दौरान तेज प्रताप ने पिता लालू यादव, बहन रोहिणी आचार्या और भाई तेजस्वी पर कोई टिप्पणी नहीं की। लेकिन भतीजे के जन्म पर उनका संदेश ये जताने के लिए काफी था कि वो अभी भी परिवार के साथ जुड़ाव महसूस करते हैं।

सियासत से बाहर, दिल से नहीं

राजद से निकाले जाने के बाद भले ही तेज प्रताप यादव राजनीतिक मोर्चे पर चुप रहे हों, लेकिन उनके भावनात्मक पोस्ट्स ये बताते हैं कि वे किसी न किसी रूप में परिवार और राजनीति के साये में बने रहना चाहते हैं।

तेज प्रताप यादव की हालिया चुप्पी, भतीजे पर बधाई और सोशल मीडिया पोस्ट से साफ है कि बिहार की राजनीति सिर्फ सत्ता की कहानी नहीं, बल्कि रिश्तों और भावनाओं का भी मंच है।

क्या तेज प्रताप की ये चुप्पी तूफान से पहले की शांति है? या अब वे सिर्फ एक भावनात्मक किरदार बन कर उभरेंगे?
जवाब समय देगा।

चोल और चालुक्य वंश: भारत की वो महाशक्तियाँ जिन्होंने इतिहास को गढ़ा

@TejYadav14
श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.. और अधिक दिखाएं

Related posts