
BB19 वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Tanya Mittal एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मामला सीधा सरकारी विभागों से टकरा गया है। UP Tourism और MP Tourism दोनों ने X (Twitter) पर ऑफिशियल नोटिस जारी करके साफ कहा है कि Tanya Mittal का उनके विभाग से कोई भी कनेक्शन नहीं है।
Influencer की बायो में लिखे “MP Tourism” और “UP Tourism” को टैग करने के बाद मामला और गरमा गया —और फिर शुरू हुआ सवाल-जवाब का तूफान।
UP Tourism का सख्त बयान – “सभी दावे झूठे और Misleading”
UP Tourism द्वारा जारी बयान में साफ लिखा गया, Tanya Mittal की कोई ऑफिशियल भूमिका नहीं। कोई एंडोर्समेंट या सहयोग नहीं। बायो में किया गया दावा फर्जी और गुमराह करने वाला है। लोगों को ऐसे दावों पर सावधानी बरतनी चाहिए।
MP Tourism ने भी किया खुलासा – “No Association At All”
कुछ ही घंटों बाद MP Tourism ने भी अपना आधिकारिक बयान जारी कर दिया, Tanya Mittal का विभाग से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं, कोई भी Partnership/Association मौजूद नहीं। इससे साफ हो गया कि दोनों बड़े सरकारी विभागों ने एक साथ Influencer के दावों को गलत ठहराया है।
‘Once a Fraud, Always a Fraud?’
पोस्ट वायरल होते ही लोग जमकर रिएक्ट करने लगे। कई यूज़र्स ने Tanya Mittal की बायो में लिखे दावे और ‘Awards’ पर भी सवाल उठाए। कुछ लोगों ने लिखा:
“If it’s official, show the official letter!”

Tanya Mittal ने क्या कहा? (अब तक कोई क्लैरिटी नहीं)
अब तक इन्फ्लुएंसर की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है।
क्या यह सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट था? क्या यह गलतफहमी थी? या फिर जानबूझकर किया गया गलत दावा?
बड़ा सवाल: Influencer Culture कहां जा रहा है?
सरकारी पर्यटन विभागों का इस तरह पब्लिकली आरोप लगाना एक सीरियस मामला है। Influencers की credibility पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
PM ध्वज फहराएँगे, अखिलेश इशारों में बोले—अभी मेरी बारी नहीं
