बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी के नेतृत्व में निकले जुलूस में जब महागठबंधन की एकता का डंका बजना था, तब अचानक से ‘सुरक्षा नीति’ नाम का बैकग्राउंड म्यूजिक बज उठा — और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को रथ पर चढ़ने से रोक दिया गया। रथ चला, कैमरे चमके, नेता मुस्कराए… बस कन्हैया नीचे रह गए। “रथ नहीं चढ़ा, पर सवाल जरूर उठे!” जैसे ही कन्हैया कुमार रथ पर चढ़ने लगे, सुरक्षाकर्मी सामने आ गए — जैसे Netflix पर कोई क्लाइमेक्स सीन हो। सुरक्षाकर्मी बोले: “भैया! सीट फुल है। अगली…
Read More